जयपुर। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर 10 मार्च को वकील जयपुर में राजस्थान विधानसभा का घेराव करेंगे। तब तक वकीलों का आंदोलन जारी रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला बार एसोसिएशन के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने बताया कि वकीलों की मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन में स्टांप वेंडर्स, टाइपिस्ट, फोटो स्टेट शॉप और नक्शा नवीस समेत तमाम लोग सहयोग कर रहे हैं। अदालती कामकाज का बहिष्कार जारी है। 10 मार्च को भी सभी अदालतों में कामकाज बंद रहेगा।
महासचिव ने यहां जारी एक बयान में बताया कि दि बार एसोसिएशन जयपुर के प्रांगण में 28 फरवरी को दोपहर से सुंदर कांड पाठ शुरू किया गया है। अब 2 मार्च को कलेक्ट्रेट सर्किल पर दोपहर 12 से 3 बजे तक सभा की जाएगी। जबकि 3 मार्च को जयपुर बार एसोसिएशन में राजस्थान के वकीलों की सभा होगी।
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope