• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में किसान ऋण माफी शिविरों का शुभारंभ

Launch of Farmer Debt Waiver Camps in the State - Jaipur News in Hindi

जयपुर । प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जिले के सिरसी गांव में आयोजित किसान ऋण माफी शिविर में शिरकत कर ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर का शुभारम्भ किया ।

यहां समारोह को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए ऋण माफी के वादे को पूरा करने के लिए कांग्रेस पार्टी संकल्पित है ।
आपको बता दे कि समूचे प्रदेश में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। किसान को संबल प्रदान करने के लिये लागू की गई राजस्थान कृषक ऋण माफी योजना के अन्तर्गत प्रत्येक जिले की 5-5 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन तीन दिनों तक 11 लाख किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा।


इस बार पात्र किसान की पहचान सुनिश्चित करने तथा उसे पात्रता के अनुसार पूरा लाभ दिलाने के लिये आधार आधारित आवेदन एवं अधिप्रमाणन की पुख्ता एवं पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई है।

यदि किसी किसान को ऋण माफी राशि के संबंध में कोई शिकायत या उससे असहमति है तो वह इस संबंध में ग्राम सेवा सहकारी समिति या बैंक शाखा पर जाकर अपनी असहमति दर्ज करा सकता है। जिसका परिवेदना निवारण समिति 10दिन की अवधि में निस्तारण करेगी।
आठ फरवरी को आयोजित होंगे 66 शिविर
रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को 66 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया जायेगा। अजमेर में लोहरवाडा व परबतपुरा, अलवर में खैरथल व भीडूसी शहबाद, बांसवाड़ा में सागडोद व ठीकरिया, बांरा में छबडा व सम्बलपुर, बाड़मेर में राणीगॉव व सामसीन, भरतपुर में उबार व तरोदर, धौलपुर में कुम्हेरी व नुन्हेरा, भीलवाड़ा में गुरलां व रायपुर, बीकानेर में लूणकरणसर व गुसाईसर, बूंदी में बसौली व खटकड़, चित्तौडगढ़ में सतखण्डा व जोजरो का खेडा, प्रतापगढ़ मेंनारणीव सूबी, चुरू में विजयपुरा व गारीसर, दौसा में बगडी व कोलवा, डूंगरपुर में हिरावा व पीपलादा, हनुमानगढ़ में लोंगवाला व डबली राठान में ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे।
इसी प्रकार जयपुर में प्रागपुरा व सरूण्ड, जैसलमेर में सोनू व काणोद, जालौर में सांचोर(पी.डब्ल्यू.डी. डॉक बंगला ग्राउण्ड), झालावाड में क्यासरा व शिवनगर ढ़ाणी, झुुंझुनू में आबूसर व गाड़ाखेडा, जोधपुर में सरेचा व बिलाडा, कोटा में नौताडा व सुलतानपुर, नागौर में रोहिणा व जालसू खुर्द, पाली में डाबर व बीठू, सवाईमाधोपुर में बौंली व बहरावण्डा खुर्द, करौली नादौती व बागोर, सीकर में सुभाष नगर जेरठी व रूल्याना माली, सिरोही में अजारी व सिरोडी, श्रीगंगानगर में 56 एफ व करडवाला, टोंक में गनेती व बालापुरा, उदयपुर में सारंगपुरा व दरोली, एवं राजसमन्द में सांगावास एवं बरार में प्रथम चरण के दूसरे दिन शिविर आयोजित किये जाएंगे।
नौ फरवरी को भी आयोजित होंगे 66 शिविर
डॉ. पवन ने बताया कि प्रदेश भर में शनिवार को भी 66 शिविर आयोजित किये जायेंगे। अजमेर में अराई व बिलावट, अलवर में कैमला व नौगावां, बांसवाड़ा में आभापुरा व बोडीगामा, बांरा में बारां कर्णधार व शुभाष गट्टी, बाड़मेर में तरात्रा व पादरेडी, भरतपुर में खानवा व भुसावर, धौलपुर में पीपरोल व राजोरा कलां, भीलवाड़ा में रेडवास व भुणास, बीकानेर में गजनेर व छतरगढ़, बूंदी में नमाना व हट्टीपुरा़, चित्तौडगढ़ में भदेसर व गंगरार, प्रतापगढ़ में अरनोद व निनोर, चुरू में शोभासर व मेघसर, दौसा में डिगारिया व मण्डावरी, डूंगरपुर में निठावा व रिंछा, हनुमानगढ़ में गुरूसर व दुलमाना में आयोजित होने वाले शिविरों में किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित होंगे।
उन्होंने बताया कि जयपुर में गोकुलपुरा व तीतरियां, जैसलमेर में छः टिब्बा व सत्याया, जालौर में लूर व धानोल, झालावाड में डोला व उन्हेल, झुुझुनू में डूंडलोद व काकोडा, जोधपुर में सोलकियां कला व सेतरावा, कोटा में दीपपुरा व भगवानपुरा, नागौर में भगवानपुरा व खोखर, पाली में डिगाई व सोनाई मांझी, सवाईमाधोपुर में सूरवाला व चौथ का बरवाड़ा, करौली रौसी व मण्डरायल, सीकर में बाजोर व पचार, सिरोही में कोडरला व मावल, श्रीगंगानगर में मोहनपुर व 10 जेड, टोंक में बम्बोर व नानेर, उदयपुर में मानपुरा व कल्याणा, एवं राजसमन्द में सनवाड़ एवं घेईन्दा में प्रथम चरण के तीसरे दिवस शिविर आयोजित किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Launch of Farmer Debt Waiver Camps in the State
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deputy cm sachin pilot, sachin pilot, rajasthan hindi news, jaipur news, jaipur hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved