जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में बुधवार रात को एक गाडियों के गैराज में अचानक आग लग गई। आग इतनी भंयकर थी कि तीन कारे जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की गाडि़या मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने बताया कि आग थाना इलाके में स्थित जीवन विहार दौ फीट बाइपास पर रात करीब साढे़ 10 - 11 बजे के आस-पास लगी। आग में एक कम्प्रेशर सहित कई बैटरियां फट गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। धमाके की आवाज सुनकर दहशत में लोग बाहर निकले और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं आगजनी के चलते इलाके में बिजली गुल हो गई।
लोगों का कहना है कि जिस जगह आग लगी है वही सामने एक गैस का गोदाम और दो सिलेण्डरों से भरे ट्रक बाहर खडे़ थे। गनीमत यह रही कि आग वहां तक नहीं पहुंची, नहीं तो बडा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग में नुकसान का आकलन नहीं लग पाया है, लेकिन लाखों का नुकसान होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope