जयपुर । जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर
उदय सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक, जाहोता, तहसील-आमेर एवं सोनल प्रताप
सिंह, पटवारी, रामपुराडाबड़ी, तहसील आमेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उपखण्ड अधिकारी, आमेर के द्वारा 1 मार्च 2023 को जिला कलक्टर
कार्यालय में रिपोर्ट पेश की गई है, कि उदय सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक,
जाहोता, तहसील-आमेर एवं सोनल प्रताप सिंह, पटवारी, रामपुराडाबड़ी,
तहसील आमेर के द्वारा कार्यालय, उपतहसीलदार रामपुराडाबड़ी में अभद्र भाषा का
प्रयोग कर राजकार्य बाधित किया जाता है।
कलक्टर ने राजस्थान सिविल
सेवा 1958 के नियम-13 के तहत प्रदत शक्तियों का उपयोग करते हुए उदय
सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक, जाहोता, तहसील-आमेर एवं सोनल प्रताप सिंह,
पटवारी, रामपुराडाबड़ी, तहसील आमेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के
आदेश जारी किये हैं।
नियतकाल में उदय सिंह, भू अभिलेख निरीक्षक
का मुख्यालय तहसील-फुलेरा एवं सोनल प्रताप सिंह, पटवारी का मुख्यालय
तहसील-कोटपूतली नियत किया गया है।
106 हस्तियों को पद्म पुरस्कार...अमित शाह ने सम्मान में रखा डिनर...यहां देखें तस्वीरें
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
Daily Horoscope