जयपुर । श्रम राज्य मंत्री और श्रम सलाहकार मण्डल के अध्यक्ष सुखराम विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। विश्नोई मंगलवार को श्रम आयुक्त कार्यालय में आयोजित मण्डल की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट वर्ष 2023-24 में श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा एवं सम्बल देने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी श्रमिक संबल योजना एवं गिग वर्कर वेलफेयर बोर्ड के गठन की घोषणा की है। इससे इन श्रमिकों का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सलाहकार मण्डल के सदस्य के रूप में उपस्थित विभिन्न श्रमिक संगठनों, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के उपक्रमों के नियोजकों द्वारा दिए गए सुझावों का परीक्षण कर उचित निर्णय लेने के निर्देश भी दिए।
मण्डल के उपाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली ने कहा कि सलाहकार मण्डल के माध्यम से नियोजक, श्रमिक संगठन एवं सरकार के मध्य निरंतर संवाद स्थापित किया जा रहा है, ताकि श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के सम्बन्ध में प्रभावी निर्णय लिए जा सकें।
बैठक में विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के नियोजक तथा श्रमिकों संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
पीएम ने पहलवान अंकित बैयानपुरिया के साथ स्वच्छता अभियान में भाग लेने का वीडियो किया पोस्ट
राहुल ने बेहद व्यक्तिगत व विचारोत्तेजक लेख से सार्वजनिक विमर्श को किया तेज : जयराम
तुर्की संसद के पास फिदायीन हमला, एक की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल
Daily Horoscope