• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कृपलानी ने किया स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों का शिलान्यास

Kripalani took foundation stone for 11 works of Smart City Project in Jaipur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर में 500 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय, नगर निगम जयपुर में किया।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद रामचरण बोहरा, महापौर अशोक लाहोटी, विधायक मोहन लाल गुप्ता, विधायक सुरेन्द्र पारीक, उपमहापौर मनोज भारद्वाज, प्रमुख शासन सचिव डाॅ मनजीत सिंह, आयुक्त नगर निगम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी रवि जैन, निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा, जयपुर कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन व बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे।
शिलान्यास समारोह जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने जयपुर स्मार्ट सिटी की 500 करोड़ रूपये की लागत की 11 परियोजनाओं का डिजीटल शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने का संकल्प लेना होगा। जिससे योजनाओं का आम नागरिकों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

उन्होनें इस अवसर पर 90.00 लाख रूपये की लागत से जयपुर शहर की चार दीवारी के भीतर स्थित 15 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने के कार्य, शहर में 50 स्थानों पर 4 करोड़ रूपये की लागत से स्मार्ट टाॅयलेट बनाने के कार्य का तथा 146 करोड़ रूपये की स्मार्ट रोड़ (इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क) परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होनें बताया कि स्मार्ट रोड़ परियोजना के तहत किशनपोल बाजार, गणगौरी बजार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, सिरीढयोडी बाजार, सुभाषचैक, जोरावर सिंह गेट, जौहरी बाजार, चैड़ा रास्ता, बापू बाजार में इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क किया जायेगा तथा अजमेरी गेट व संगानेरी गेट तथा बड़ी चैपड़ व छोटी चैपड़ के खंदों को पूर्व स्वरूप के तहत की विकसित किया जायेगा।
46 करोड रूपये की स्मार्ट रोड़ (डिजीटल सोल्यूशन) परियोजना का शिलान्यास करते हुए नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि योजना के तहत शहर के प्रमुख बाजारों में हैरिटेज पोल्स पर स्मार्ट लाईट लगायी जायेगी तथा स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी तथा एनवायरमेंटल सेंसर सिटी सिक्युरिटी सर्विसलेंस के तहत मुख्य बाजारों में कैमरे लगाये जायेंगे व ट्रेफिक एनेलिटिक सिक्यूरिटी के कार्य पेडिस्टनाईजेशन एवं मुख्य सड़कों पर डक बनायी जायेगी, जिससे सड़कों को बार-बार खोदने पर रोक लग सकेगी।
बाईसिकल शेयरिंग परियोजना का शिलान्यास करते हुए उन्होनें बताया कि शहर में 20 स्थानों पर बाईसिकल शेयरिंग परियोजना के स्टेण्ड बनाये जायेंगे तथा प्रत्येक स्टेण्ड पर 20-20 साईकिल उपलब्ध रहेंगी। इस परियोजना पर 1 करोड़ 20 लाख रूपये की लागत आयेगी।
इस अवसर पर उन्होनें 6.50 करोड़ रूपये की सोलर रूफटाॅप परियोजना का शिलान्यास किया। सोलर रूफटाॅप परियोजना के तहत 250 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होनें 182 करोड़ रूपये की लागत से मथरादासपुरा में 7.50 मेगावाट बिजली बनाने की वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजना का शिलान्यास भी किया। उन्होनें बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से कचरे का उपयोग किया जायेगा। बाद में उन्होनें चार दीवारी के भीतर डोर-टू-डोर कचरा एकत्रिकरण परियोजना का शुभारंभ झण्डी दिखाकर किया।
शिलान्यास समारोह के मध्य ही नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने 90 लाख रूपये की लागत से राजस्थान स्कूल आॅफ आर्ट्स के प्रथम चरण में जीर्णौद्धारित सैक्शन का एवं नगर निगम जयपुर, चौगान स्टेडियम एवं हवामहल पश्चिम जोन की छत पर 1 करोड़ रूपये की लागत से लागयी गयी 100 किलोवाट की सोलर रूफटाॅप परियोजना का तथा टोडी (जयपुर) में 6 करोड़ रूपये की लागत से बनाये गये बस डिपो एवं 50 करोड़ रूपये की लागत से खरीदी गई जेसीटीसीएल की 100 बसों का लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kripalani took foundation stone for 11 works of Smart City Project in Jaipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: , smart city project in jaipur, urban development minister shrichand kripalani, jaipur mayor ashok lahoti, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved