• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सकारात्मक सोच के साथ सरकार की मंशा अनुरूप काम करें अधिकारी- कलेक्टर

Kota: officer Work with the positive thinking according to the intention of the government,  officer-collector - Kota News in Hindi

कोटा। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने काश्तकारों की उपज को क्रय करने, उनकी फसल का उचित मूल्य समय पर मिले, स्टोरेज आदि व्यवस्थाओं को लेकर कृषि विभाग, तिलमसंघ, राजफेड, कॉपरेटिव, एफसीआई, सेन्टर वेयरहाउस आदि उपक्रमों की विस्तार से बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

जिला कलेक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा है किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले इसके लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी सकारात्मक सोच रखें तथा सभी आवश्यक तैयारी के साथ काम करें ताकि खरीद केन्द्रों पर बाहर से आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे।

लहसुन क्रय रजिस्ट्रेशन शुरू


जिला कलेक्टर ने बताया कि सांगोद एवं सुल्तानपुर में 9 मई से लहसुन क्रय केन्द्र शुरू किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को लहसुन विक्रय के लिए आज से ही ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए किसानों को चाहिये कि वे उक्त केन्द्रों पर लहसुन विक्रय के लिए आज से रजिस्ट्रेशन कराना प्रारंभ कर दें जिससे लससुन विक्रय करने में आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 एमएम का लहसुन होना चाहिये तथा विक्रय के समय गिरदावरी की नकल साथ लानी होगी। उन्होंने बतायाा कि सीड्स कार्पोरेशन सुल्तानपुर केन्द्रों पर व्यवस्था के लिए उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के एक्सपर्ट काम करेंगे।

नॉडल अधिकारी नियुक्त
खरीद केन्द्रों की व्यवस्था के लिए कॉपरेटिव बैंक के एमडी बी.एल.गिल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी खरीद केन्द्रों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग व्यवस्था देखेंगे तथा जिला कलक्टर को रिपोर्ट करेंगे।

निम्बाहेडा एवं चित्तौड में अतिरिक्त व्यवस्था

जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अतिरिक्त माल की आवक को देखते हुए निम्बाहेडा एवं चित्तौडगढ में भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि तिलम संघ में चने का भण्डारण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करें ताकि इसमें रिक्त स्थान का उपयोग किया जा सके। उन्होंने बताया कि तिलम संघ में 50-60 हजार बैग रखने के लिए स्थान उपलब्ध है। इसके पश्चात भी जरूरत पडी तो अतिरिक्त माल भण्डारण के लिए निम्बाहेडा एवं चित्तौडगढ भिजवाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि 15 जून तक जिंस की डिमाण्ड पूरी की जायेगी।

खरीद केन्द्रों से ज्यादा मुनाफा

जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से गेहूं, चना, सरसों व लहसुन के बाजार मूल्य एवं सरकारी खरीद केन्द्रों के मूल्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि बाजार में चने की खरीद 3400 रूपये क्विंटल है जबकि सरकारी क्रय केन्द्रों पर 4400 रूपये प्रति क्विंटल चना खरीदा जा रहा है। इसी प्रकार सरसों 4 हजार रूपये, गेहूं 1735 रूपये एवं लहसुन 3257 रूपये प्रति क्विंटल पर क्रय किया जा रहा है जबकि इन फसलों का बाजार मूल्य कम है।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्तमान में कितने क्षेत्र में फसल बोई गई है और कितनी आवक होने की संभावना रहेगी इसके लिए समय रहते पूर्व से ही प्लानिंग करली जानी चाहिये।

बैठक में जिला कलेक्टर ने कृषि विभाग एवं संबंधित उपक्रमों की समस्याओं को भी विस्तार से समझा और हरसंभव निराकरण के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने मौके से ही दूरभाष पर ट्रांसपोर्टेशन के लिए बजट दिलवाने के लिए उच्चाधिकारियों से चर्चा की। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन सुनीता डागा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kota: officer Work with the positive thinking according to the intention of the government, officer-collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota news, work with positive thinking, rajasthan government, kota collector, gaurav goyal, cooperative bank, md bl gill, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, kota news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved