• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

परदे के पीछे रहने के बजाय भाजपा में मर्ज होकर कार्य करे आरएसएस : गहलोत

kota news : Former Chief Minister Ashok Gehlot has targeted on RSS and the BJP in Kota - Jaipur News in Hindi

जयपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि देश में आरएसएस एक एक्स्ट्रा कॉन्स्टीट्यूशनल अथोरिटी बन चुका है। दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय यही लोग संजय गांधी पर इसी प्रकार के आरोप लगाते थे, जबकि आज आरएसएस खुद एक्स्ट्रा कॉन्स्टीट्यूशनल अथोरिटी के रूप में काम कर रहा है, जिसे पूरा मुल्क जानता है, जो चिंताजनक है। आज आरएसएस का सरकार में इतना दखल है कि मुख्यमंत्री हो या प्रधानमंत्री, हर बोर्ड-कारपोरेशन में, सरकार के अन्दर-बाहर कौन रहेगा, वह ही तय कर रहा है। दिल्ली और राज्यों में आरएसएस के लगभग 25 अनुशांगिक संगठनों के लोग सरकारी विभागों में लगे हुए हैं।


शनिवार को कोटा में पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों से कहा कि अच्छा होगा कि आरएसएस को हिन्दुत्व एवं सांस्कृतिक संगठन के नाम पर लोगों को भ्रमित करने के बजाय राजनीति में खुलकर आना चाहिए और भाजपा को आरएसएस में मर्ज होकर राजनीति करनी चाहिए। परदे के पीछे से राजनीति देश हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं में अपनी विचारधारा, नीतियों और कार्यक्रमों के आधार पर भाजपा और आरएसएस से मुकाबला करने का पूरा दमखम है। भाजपा आरएसएस मिलकर अपनी नीतियों और सिद्धान्तों के साथ कांग्रेस से सामना करे तो उचित होगा।

गहलोत ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की विकास यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह चुनरी ओढ़ने, लटके-झटके और महिलाओं को गुमराह करने की यात्रा है। अब महिलाओं से लेकर आम आदमी सब समझ चुके हैं कि वोट लेने के उनके क्या तरीके हैं? मुख्यमंत्री जनता को खूब झांसे दे चुकी हैं, लेकिन अब चाहे जो कुछ कर लें, राजस्थान की जनता भाजपा के कुशासन को उखाड़ फेंकने का मानस बना चुकी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को उपज का वाजिब दाम नहीं मिलने से वे परेशान हैं और आर्थिक विषमता से जूझ रहे हैं, आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वामीनाथन रिपोर्ट के आधार पर किसानों की आय दुगनी करने का वादा किया था, लेकिन चार साल बाद भी उसे पूरा करने में विफल रहे हैं। दुगनी आय तो दूर, किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ के पुत्र पर भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी द्वारा केस दर्ज करने की जानकारी मिली है, जो चार वर्ष पूर्व ही दर्ज हो जाना चाहिए था। मुख्यमंत्री की नाक के नीचे उनके मंत्री पुत्र द्वारा जब भ्रष्टाचार किया जा रहा था, पेट्रोल पम्प पर सौदे हो रहे थे तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की?

गहलोत ने कहा कि खनिज महाघोटाले में भी सिंघवी को मुख्यमंत्री द्वारा बचाया जा रहा है। जान-बूझकर यह केस सीबीआई को देने के बजाय लोकायुक्त को जांच के लिए सौंपा गया, ताकि लीपापोती कर उन्हें बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि चालीस साल का अनुभव बताता है कि लोकायुक्त अपनी भावना प्रकट कर देते हैं और सरकार कुछ नहीं कर पाती है। अगर सीबीआई को यह केस सुपुर्द किया जाता तो कई लोग जेल जाते। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं भी भयग्रस्त थीं, क्योंकि उनके चहेते अधिकारी पर आंच आ रही थी। पहले मजबूरी में डर के मारे सिंघवी को निलम्बित किया गया, फिर निलम्बन खत्म किया गया। अब केस समाप्त करने की तिकड़म बिठाई जा रही है, जबकि हाईकोर्ट ने इस मामले में कल ही कहा है कि केस खत्म नहीं होगा, चार्जशीट लागू रहेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने बजरी के ऊपर एक प्रश्न के जवाब में कहा कि बजरी अपने आप में बड़ा मुद्दा है जो इस सरकार को ले डूबेगा। भाजपा सरकार के संरक्षण में बजरी माफियाओं द्वारा गत चार सालों में बजरी को लेकर जो लूट मचाई है, उससे गरीब, मध्यम वर्ग और उच्च वर्ग तक के लोगों के मकान निर्माण की कीमत इसलिए बढ़ गई कि बजरी की कालाबाजारी होती रही। सरकार के संरक्षण में बजरी माफिया सोना काट रहे हैं और मुख्यमंत्री एवं उनकी सरकार की शह के बिना यह संभव नहीं है कि चार साल तक बजरी माफिया लूट मचाए और सरकार देखती रह जाए। जब तक मिलीभगत नीचे से ऊपर तक नहीं हो, ऐसा कभी हो नहीं सकता। इसकी जांच होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-kota news : Former Chief Minister Ashok Gehlot has targeted on RSS and the BJP in Kota
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kota news, former chief minister ashok gehlot, ashok gehlot, rajasthan rss, rajasthan bjp, ashok gehlot in kota, statements of ashok gehlot, chief minister vasundhara raje, gravel mining in rajasthan, kota hindi news, kota latest news, rajasthan hindi news, कोटा समाचार, राजस्थान समाचार, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, आरएसएस, राजस्थान भाजपा, बजरी खनन, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved