सत्येंद्र शुक्ला ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर । प्रदेश का कोटा जिला अवैध हथियारों के मामले में अव्वल है। जी हां राजस्थान विधानसभा में पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में यह खुलासा हुआ है। जवाब के मुताबिक 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक अवैध हथियारों के दर्ज प्रकरणों में कोटा जिला अव्वल है। इस दौरान कोटा शहर में 1073 और कोटा ग्रामीण में 980 प्रकरण अवैध हथियारों के दर्ज हुए है। इसके बाद झालावाड़ जिला है, यहां पर एक वर्ष में 762 मामले दर्ज हुए है।
आंकड़ों के मुताबिक बूंदी में 409, उदयपुर में 403, प्रतापगढ़ में 184, जीआरपी अजमेर में 160, भिवाड़ी में 162, भरतपुर में 176, भीलवाड़ा में 130, धौलपुर में 121, करौली में 127. नागौर में 111, जोधपुर पश्चिम में 114, श्रीगंगानगर 130, जयपुर पूर्व में 100, अलवर में 119 मामले अवैध हथियारों के दर्ज हुए है । वहीं सबसे कम मामले डूंगरपुर जिले में यानी सिर्फ 3 मामले ही दर्ज हुए है।
विधानसभा के प्रश्न के मुताबिक अगर 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक वैध हथियार के लिए जारी किए गए लाइसेंसों पर डाले, तो पुलिस आयुक्त, जयपुर के यहां से 74, सवाईमाधोपुर जिले में 31, चित्तौडगढ़ जिले में 63, दौसा में 30, अजमेर में 25, भीलवाड़ा में 22, जोधपुर में 21, पाली में 22, पुलिस आयुक्त जोधपुर में 22 वैध हथियार रखने के लाइसेंस जारी हुए है। जबकि इस दौरान जैसलमेर, करौली में एक भी लाइसेंस जारी नहीं हुआ है।
वहीं 280 से ज्यादा लोग वर्ष 2019 में पकड़े गए है, जो पूर्व में भी अवैध हथियारों के धंधे में लिप्त रहे है। इस सूची में भी कोटा और झालावाड़ से सबसे ज्यादा आरोपियों के नाम है।
आंदोलनकारी किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालने की मंजूरी
केंद्रीय मंत्रालयों में प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल, 13 सचिवों का तबादला, यहां देखें लिस्ट
यूपी में 10 बार शादी करने वाले व्यक्ति की संपत्ति विवाद में हत्या
Daily Horoscope