जयपुर/नई दिल्ली। कोटा-बूंदी से भाजपा के सांसद ओम बिरला लोकसभा के अध्यक्ष होंगे। लोकसभा अध्यक्ष के लिए वे आज नामांकन दाखिल करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतदान बुधवार को होगा। लोकसभा अध्यक्ष का नाम घोषित किए जाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। आपको बताते जाए कि बिरला भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी विश्वसनीय माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय कि बिरला राजस्थान विधानसभा के तीन बार सदस्य भी रह चुके हैं। वे 2003 से 2013 तक राजस्थान विधानसभा चुनकर गए हैं। इसके बाद 2014 में पहली बार कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से चुने गए। इसके बाद 2019 में दूसरी बार लोकसभा में चुनकर गए हैं। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पांच लोगों की मौत
भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे मौन की खूबसूरती के बारे में सिखाया : राहुल गांधी
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर मनमोहन सिंह का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया
Daily Horoscope