दौसा। राजपा नेता विधायक डा. किरोडीलाल मीणा ने चंबल-ईस्टर्न कैनाल से दौसा को वंचित रखने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसके विरोध में 12 फरवरी को बाइक रैली निकालने का एलान किया है। मीणा का आरोप है कि 20 हजार करोड़ रुपए की इस परियोजना से दौसा जिले को वंचित रखा गया है। दौसा जिले को पानी की जरूरत है। यहां के बांध और तालाब सूखे रहते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रदेश के करीब एक दर्जन जिलों की प्यास बुझाने व वहां के खाली बांधों व
जलाशयों को भरने के लिए चंबल के समानांतर ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना
पर कवायद शुरू कर दी गई है।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने
बताया कि बारिश के बाद भी कई स्थानों पर बांध व बड़े जलाशय खाली रह जाते
हैं और गर्मी के दिनों में किसानों व लोगों को पानी की कमी का सामना करना
पड़ता है।
इसके चलते करीब एक साल पहले चंबल से पानी लिफ्ट कर
बांधों को भरने की परियोजना पर मंथन शुरू हुआ था, लेकिन राष्ट्रीय चंबल
घडिय़ाल सेंचुरी होने के कारण पानी लेना मुश्किल कार्य था।
इसके
चलते चंबल के समानांतर कैनाल परियोजना पर काम शुरू हुआ, जिससे चार-पांच
जिलों को पानी देना तय था, लेकिन इसके बाद अब परियोजना को बड़ा कर दिया गया
है। अब इसका नाम ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना रखा गया है।
प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर यूपी के लिए रवाना, देखें तस्वीरें...
संडे स्पेशल : पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली फैशन
सलमान और सिद्धू मूसे वाला के पिता को ईमेल कर जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी डिटेन, मुंबई पुलिस को सौंपा
Daily Horoscope