• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लव मैरिज करने वाले पति-पत्नी का अपहरण, लड़की के भाई ने रची साजिश, 24 घंटे में पकड़े गए आरोपी

Kidnapping of husband and wife who did love marriage, girls brother conspired, accused caught in 24 hours - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर को कुछ दिन पहले ही लव मैरिज करने वाले युवक-युवती का अपहरण कर लिया गया। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो 24 घंटे में आरोपी व उसके साथियों को पुलिस ने हवालात में डाल दिया। दरअसल इस अपहरण की साजिश युवती के भाई ने रची जो बहन की लव मैरिज से खफा था।

पुलिस के मुताबिक किडनैपिंग के मामले में मुख्य आरोपी युवती का भाई कजोड़मल योगी (26) निवासी डयोडा डूंगर जमवारामगढ़, उसके साथी सुन्दर मीणा (27) निवासी रामपुरा दौलतपुरा, कुंदन मीणा (25) निवासी लांगडीयावास जयसिंहपुरा खोर, राकेश कुमार मीणा (30) छापराडी आमेर और पूरणमल सैनी (45) मालियों की ढाणी जमवारामगढ़ को गिरफ्तार किया है। हरमाड़ा थाने में रामजीलाल (54) निवासी गोपालगढ़ रामगढ की ओर से रविवार को दर्ज रिपोर्ट में बताया उनके बेटे पृथ्वीराज ने पूजा योगी से 10 मार्च को गाजियाबाद (यूपी) लव-मैरिज की थी। लव-मैरिज के 10 दिन बाद ही पति-पत्नी का किडनैप कर लिया।

पुलिस ने आशंका जताई कि ऑनर किलिंग के लिए दोनों का किडनैप किया गया था। पुलिस टीमों ने किडनैप पति-पत्नी को अलग-अलग जगह से छुड़वाया है। हरमाड़ा थाना पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही फरार साथियों की तलाश कर रही है। इसके बाद हरमाड़ा में मेहता स्कूल के पास दोनों रहने लगे। रविवार को दिन में करीब तीन बजे 15-20 बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर दोनों को किडनैप कर लिया।

शादी से नाराजगी :

पुलिस ने बताया कि पृथ्वीराज और पूजा योगी ने इंटर कास्ट शादी की थी। पुलिस को किडनैपिंग में युवती के परिजनों पर शक हुआ। एडिशनल डीसीपी रामसिंह के सुपरविजन में पुलिस की टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क देकर लालसोट, जमवारामगढ़, दौसा, जयसिंहपुरा खोर, कानोता और एसएमएस हॉस्पिटल भेजा गया। पुलिस को पता चला कि प्लानिंग के तहत रेकी करने के बाद दोनों का किडनैप किया गया है। किडनैपिंग का मेन आरोपी पूजा का बड़ा भाई कजोड़मल योगी है। कजोड़मल की मदद करने के लिए आरोपी सुंदर मीणा और राकेश मीणा ने पति-पत्नी की रेकी की थी। पुलिस ने पहले दोनों आरोपी सुंदर मीणा और राकेश मीणा को पकड़ा। दोनों से पूछताछ में पता चला कि कजोड़मल किडनैप महिला को लेकर लालसोट इलाके में छिपा हुआ है। वो जगह बदल रहा था। पुलिस उसका पीछा कर रही थी। रामगढ़ पचवारा इलाके में दबिश देकर कजोड़मल को पकड़ लिया। इसके कब्जे से किडनैप महिला पूजा को मुक्त करवाया गया। मेन आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर जयसिंहपुरा खोर और कानोता इलाके में दबिश दी। अपहृत पृथ्वीराज को पुलिस ने जमवारामगढ़ के पास से मुक्त करवाया।

युवक के साथ की गई मारपीट :

पुलिस ने बताया कि अपहृत कर पृथ्वीराज के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की। उसका एक हाथ भी फ्रेक्चर हो गया है। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को मुक्त करवा दिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kidnapping of husband and wife who did love marriage, girls brother conspired, accused caught in 24 hours
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: love marriage, girl, harmada police station, jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved