जयपुर। जयपुर में एक युवक का अपहरण और मारपीट का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने न केवल युवक के साथ बर्बरता की, बल्कि उसका वीडियो बनाकर उसे धमकी भी दी। यह घटना लालसोट, दौसा निवासी 21 वर्षीय युवक के साथ घटी, जिसने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की शुरुआत 12 सितम्बर को हुई, जब पीड़ित को उसके परिचित शुभम और उसके दोस्त परहेज ने नागपुर से जयपुर बुलाया। शाम को जयपुर रेलवे स्टेशन के सामने उसे मिलने के बहाने बुलाकर दोनों ने उसे अपनी गाड़ी में बिठा लिया। पूरी रात उसे गाड़ी में घुमाने के बाद सुबह करीब 4:30 बजे उसे रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ले गए। वहां होटल के कमरे में ले जाकर दोनों ने उसकी जमकर पिटाई की और उसका मोबाइल और 36 हजार रुपए छीन लिए।
इस बर्बरता के दौरान आरोपियों ने पीड़ित का वीडियो भी बनाया और उसे चाकू दिखाकर धमकाया कि वह अपने पिता को फोन करके कहे कि उसका अपहरण हो गया है और 20 लाख रुपए की व्यवस्था करें। जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपियों ने उसे फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी और जमीन पर पटक कर मर्डर करने की बात भी कही। जाने से पहले आरोपियों ने उसे गंभीर चेतावनी दी कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो अगली बार उसकी जान नहीं बचेगी।
यह मामला पुलिस के सामने आने के बाद अब जांच के अधीन है, और पीड़ित को न्याय दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कांग्रेस शासित राज्यों में पैसा आने का हिसाब, लेकिन जाने का नहीं : जेपी नड्डा
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope