जयपुर । पिंकसिटी प्रेस क्लब के 30वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर राजस्थान के चिकित्सा, सूचना एंव जनसम्पर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने खास खबर डॉट कॉम के एडिटर सत्येंद्र शुक्ला को बेस्ट डिजीटल पत्रकारिता अवार्ड-2021 से सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मौके पर चिकित्सा एवं सूचना जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार डिजीटल मीडिया पॉलिसी पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन सोशल मीडिया के नाम पर किसी को भी किसी के खिलाफ गलत तथ्यों के साथ रिपोर्ट लिखने की मंजूरी नहीं दी जायेगी। इसको लेकर भी डिजीटल पॉलिसी में नियम होंगे। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार पत्रकारों के हितों के लिए सदैव कार्य कर रही है। पत्रकार आवास योजना और मेडिक्लेम योजना को लेकर भी सरकार सजग है। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर भी राज्य सरकार कार्यवाही करेगी।
समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना और चौथा स्तंभ है। इस स्तंभ को अपनी जिम्मेदारी ईनामदारी से निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की जायज मांगों को लेकर भाजपा हमेशा से पत्रकारों के साथ रही है।
पिंकसिटी प्रेस अध्यक्ष मुकेश मीणा ने पत्रकारों की विभिन्न मांगों, जैसे आवास योजना, मेडिक्लेम, सुरक्षा कानून को सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री के सामने रखा। वहीं महासचिव रामेंद्र सोलंकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों को लाइफ एचीवमेंट पुरस्कार, बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवार्ड, बेस्ट प्रिंट रिपोर्टर अवार्ड से भी अन्य पत्रकारों को पुरस्कार से नवाजा गया ।
संसद का घेराव करने निकले किसान, RAF और वज्र वाहन ने रोका रास्ता, ड्रोन से निगरानी
पीएम मोदी की तरफ से राष्ट्रपति पुतिन को मिला भारत यात्रा का निमंत्रण : क्रेमलिन
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope