|
जयपुर । रियल कबड्डी लीग सीजन 1 (आरकेएल) के सफल और शानदार आयोजन के बाद एटलेंचर स्पोर्ट्स द्वारा सीजन 2 का आगाज 21 सितंबर से 30 सितंबर तक जयपुर में सीतापुरा स्थित ज़ी स्टूडियोज में होने जा है। सीजन 2 को केईआई वायर्स एंड केबल्स द्वारा प्रेजेंट किया गया है। इस लीग का लाइव प्रसारण जिओ टीवी व स्पोर्ट्स टाइगर और यूट्यूब पर किया जाएगा। आरकेएल के सीईओ, शुभम चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सीजन में 8 टीमें भाग ले रही है,ं जयपुर जगुआर्स, मेवाड़ मॉन्क्स, बीकाना राइडर्स, जोधाणा वॉरियर्स, अरावली ईगल्स, शेखावाटी किंग्स, चंबल पाइरेट्स और सिंह सूरमा। 10 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। खेल के साथ साथ उच्च स्तर का मनोरंजन और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डायरेक्टर नवीन चौधरी ने बताया कि केईआई रियल कबड्डी लीग सीजन 2 में बॉलीवुड और खेल से जुड़ी हस्तियां भी शामिल होकर लीग की शान में चार चार चांद लगाएंगी। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और भारत के मशहूर पहलवान, मोटिवेशन स्पीकर और हेल्थ गुरु संग्राम सिंह शामिल होकर लीग का ओपचारिक उद्घाटन करेंगे। फाइनल मुकाबले के दिन 30 सितंबर को एमटीवी स्टार और सेलिब्रिटी आइकन रणविजय सिंह और पंजाबी गायक सुनंदा शर्मा अपना परफॉर्म देंगे। केईआई रियल कबड्डी लीग का उद्देश्य देश के सभी युवा खिलाड़ियों का चयन करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है व उन्हें एक ऐसा मंच देना है जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। केईआई रियल कबड्डी लीग के मैचों का आनंद लेने के लिए दर्शक इनसाइडर डॉट इन और इवेंटब्राइट डॉट कॉम पर इवेंट के फ्री ऑनलाइन पास बुक कर सकते हैं। लीग के प्रति दर्शकों व खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह व आकर्षण देखते ही बन रहा है। जैसे-जैसे यह सीजन नज़दीक आ रहा है दिन-ब-दिन और ज्यादा बोल्ड व बड़ा होता जा रहा है।
22 से 29 सितंबर तक होने वाले मुकाबलों में बॉलीवुड सिंगर्स और म्यूजिकल ग्रुप देंगे रंगारंग प्रस्तुति रियल कबड्डी लीग में खेल के साथ साथ संगीत से सजी रंगारंग शाम भी देखने को मिलेगी। 22 से 29 सितंबर तक होने वाले मुकाबलो में बॉलीवुड सिंगर्स और कॉमेडियन्स, लोक कलाकार व कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त प्रस्तुति देंगे जिसमे प्रमुख रूप से बॉलीवुड और राजस्थान के लोकप्रिय फॉक सिंगर स्वरूप खान, मशहूर कॉमेडियन और मिमक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला, राजस्थान की लोकप्रिय कालबेलिया डांसर गुलाबो सपेरा के अलावा लाइव बैंड परफॉर्मेंस, बॉलीवुड डांस ट्रूप, रॉक बैंड परफॉर्मेंस, रंगा ग्रुप और सेक्सोफोन प्लेयर जैसे ग्रुप शानदार संगीतमय प्रस्तुति देंगे।
'...भूलना मत', पहलगाम हमले पर मनोज मुंतशिर की देशवासियों से मार्मिक अपील
आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने सीएसके को पांच विकेट से हराया
'पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा', केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में बड़ा फैसला
Daily Horoscope