• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजस्थानी अकादमी के कवयित्री सम्मेलन में खेली शब्दों की होली

Kavi sammelan by Rajasthani Academy - Jaipur News in Hindi

नई दिल्ली/ जयपुर। होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला पर नई दिल्ली के हैबिटेट सेंटर में दिल्ली की प्रमुख व अप्रवासियों की संस्था राजस्थानी अकादमी का 27वां कवयित्री सम्मेलन आयोजित किया गया।
पिछले 27 सालों से अनवरत आयोजित इस महिला कवि सम्मेलन का मंगोलिया के राजदूत श्री गोचिंग गोंडबडले ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कवि सम्मेलन में लब्ध प्रतिष्ठित कवयित्रियों ने शब्दों की होली खेली। सुमन माहेश्वरी ने मंच का संचालन किया।
इस मौके पर मंगोलिया के राजदूत ने अपने शुद्ध हिंदी में दिए सम्बोधन में भारत व मंगोलिया के सांस्कृतिक व द्विपक्षीय संबंधों की चर्चा की और घोषणा की इन संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ते हुए मंगोलिया दूतावास में भी राजस्थान अकादमी के सहयोग से एक महिला कवि सम्मेलन आयोजित करवाया जायेगा।
राजस्थान अकादमी के संस्थापक चैयरमेन रामनिवास लखोटिया ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि राजस्थान अकादमी राष्ट्रीय राजधानी में विगत 27 वषोर्ं से निर्विघ्न ढंग से कवयित्री सम्मेलन का आयोजन करवाने वाली एक मात्र संस्था है। संस्था के अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने बताया कि 27 वर्षो के सफर में कवयित्री सम्मेलन के साक्षी राष्ट्रपति भवन और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी रहे है।
सुभाष लखोटिया पुरस्कार उन्होंने अकादमी के दिवंगत संरक्षक स्वर्गीय सुभाष लखोटिया की स्मृति में स्थापित किये गए पुरस्कार के वर्ष 2018 के लिए प्रविष्ठियों की घोषणा भी की और बताया कि अपने माता पिता की सेवा में सन्नद्ध देश के किसी भी भाग के निवासी आदर्श पुत्र श्रवण कुमार को इस पुरस्कार के लिए एक लाख रु नगद और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा। इस पुरस्कार के लिए आगामी 30 जून तक प्रविष्ठियों को स्वीकार किया जायेगा।
कवयित्री सम्मेलन में सुमन माहेश्वरी, निशा भार्गव,प्रवेश धवन,शांति शर्मा,अलका माहेश्वरी, नीलम आनंद,सुनीता बंसल,ममता मिश्रा, डॉ. सरोज मालू, उमा मालवीय, प्रतिभा सिंघल तथा इंदुबाला आदि कवियित्रियो ने कविता पाठ किया।
5वां नारी गौरव सम्मानइस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को पांचवा नारी गौरव सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में आरती कपूर ,अनुभा गबर, डॉ. मेहक बावना, कीर्ति सचदेवा,मुस्कान,नेहा कला, निधि खेड़ा, राशि आनंद,रेशम चावला, रीता गोस्वामी,संगीता गुप्ता, शुचि खन्ना,स्मिता, सोनिया जेटली, सुनीता बंसल, तमन्ना सिंह, योगिता सिंह ,प्रिया हिंगोरानी, दीपिका चोपड़ा,नेहा मित्तल,शुभा राजन आदि शामिल थी। साथ ही समारोह में शामिल अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। समारोह में राजस्थान संस्था संघ के अध्यक्ष सुरेश खंडेलवाल, महामंत्री के के नरेड़ा, नवरत्न बीकानेर वाला सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kavi sammelan by Rajasthani Academy
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, new delhi news, kavi sammelan, rajasthani academy in new delhis habitat center has organized, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved