• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कथक नृत्यांगना मनस्विनी शर्मा की प्रस्तुति रण करने को उठा राधेय!

Kathak dancer Manaswini Sharma performance on Radhey - Jaipur News in Hindi

—राजेश कुमार भगताणी

जयपुर। वर्तमान में जयपुर शास्त्रीय नृत्य कथक में अपना एक अलग मुकाम बनाता जा रहा है। जयपुर घराने के गिरधारी महाराज के सान्निध्य में निखरे कई कलाकारों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाना शुरू कर दी है। आये दिन जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में शास्त्रीय नृत्य देखने का अवसर मिलता रहा है। बीती 3 फरवरी से जयपुर के मालवीय नगर वल्र्ड ट्रेड पार्क के सामने स्थित आदिनाथ नगर में माह स्पेस स्टूडियो में कला उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 4थे दिन इस स्टूडियो में जयपुर घराने के गिरधारी महाराज की शिष्यों—मनस्विनी शर्मा और सिमरन भगताणी—ने राधेय नामक नृत्य प्रस्तुति का मंचन किया। मंचन के दौरान कथक की प्रस्तुति मनस्विनी शर्मा ने दी, जबकि कथक नृत्यांगना सिमरन भगताणी ने सूत्रधार की भूमिका निभाते हुए अपनी प्रस्तुति से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। मनस्विनी शर्मा की यह प्रस्तुति राष्ट्रकवि दिनकर के खण्ड काव्य रश्मिरथी पर आधारित थी। कला उत्सव की इस संध्या में जयपुर घराने की वरिष्ठ नृत्य गुरु विदूषी प्रेरणा श्रीमाली ने भी शिरकत की। मनस्विनी के साथ उनकी इस नृत्य प्रस्तुति में उनकी शिष्याओं सृष्टि अग्रवाल व नेहल पाटनी ने भी सहयोग दिया।

यह पूछने पर कि कर्ण को लेकर ही उन्होंने इस नृत्य प्रस्तुति का मंचन क्यों किया के जवाब में मनस्विनी ने कहा महाभारत का हर पात्र अपने आप में पूरा ग्रंथ है। हर पात्र अपनी-अपनी जगह सही व सत्य प्रतीत होता है। सभी किरदारों में सर्वाधिक चुनौतीपूर्ण व आकर्षक पात्र मुझे कर्ण लगा। नृत्य प्रस्तुति राधेय कर्ण के जन्म से लेकर युद्ध भूमि में उनके अन्त तक की कहानी का वर्णन करती है।

प्रस्तुति की संरचना में संगीत में उनका साथ दिया शहर के प्रसिद्ध इंडी बैंड युग्म के लीड फ्लौटिस्ट मयंक पाराशर ने। तबले पर संगत की मोहक शर्मा ने।
कथक की इस प्रस्तुति ने दर्शकों को एक नए दृष्टिकोण व अनुभव से परिचित कराया, जिसकी सराहना वहाँ उपस्थित सभी दर्शकों ने तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ की।

कला सप्ताह 3 फरवरी से 9 फरवरी तक जयपुर के वल्र्ड ट्रेड पार्क के सामने आदिनाथ नगर स्थित माह स्पेस स्टूडियो में आयोजित किया जा रहा है। ग्रीन डोर कला सप्ताह लोगों को कला के लिए एक साथ लाने और स्वतंत्र कलाकारों के लिए प्रदर्शन का स्थान बनाने का एक प्रयास है। ग्रीन डोर कला सप्ताह में भारत के दिल्ली, जयपुर के अतिरिक्त फ्रांस के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियाँ देने के लिए आगामी दिनों में उपस्थित होंगे।

गौरतलब है कि माह स्पेस श्रेया किशनपुरिया अग्रवाल व कामाक्षी सक्सेना के सहयोग से चलाया जा रहा है। दोनों एक जानी-मानी कंटेंपरेरी डांसर हैं तथा यह कार्यक्रम नये कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया है। माह स्पेस कौशल्या देवी कला कोष के माध्यम से जरूरतमंद कलाकारों की आर्थिक मदद भी करता है। हाल ही में उन्होंने जवाहर सर्किल स्थित पत्रिका गेट पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kathak dancer Manaswini Sharma performance on Radhey
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kathak dancer manaswini sharma performance on radhey, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved