जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि देश का किसान स्वतंत्र हो, किसान सशक्त हो, किसान खुशहाल हो, इसके लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि विपक्ष की पार्टियां प्रमुख रूप से कांग्रेस जिन्होंने सदैव किसानों को ठगा ही है, धोखा दिया ही है, उनके लिए कभी भी कुछ भला नहीं किया, वो भी किसान आंदोलन को हवा दे रहे है।
अरूण सिंह ने कहा कि देश के 99 प्रतिशत से अधिक किसान नरेन्द्र मोदी के साथ खड़े हैं, बिहार के विधानसभा चुनाव हों या उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक के उपचुनाव हों सभी जगह भाजपा को समर्थन मिला है, मोदी जी की नीतियों को समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल ने 04 दिसम्बर, 2012 को संसद में बोला था कि कृषि बाजार को खोला जाये, वही कांग्रेस आज विरोध कर रही है। कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के पेज नम्बर 18 में स्पष्ट लिखा गया है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम को समाप्त करेंगे, वो आज विरोध कर रही है। इसके अलावा राहुल गांधी ने खुद 27 दिसम्बर, 2013 को यह कहा कि एपीएमसी से फल एवं सब्जियों को डिलिस्ट कर देना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि कृषि सुधार एक्ट से किसानों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन आयेगा लायेगा, कांग्रेस अपने निजी स्वार्थ के लिए उसका विरोध कर रही है, हम उनकी निंदा करते हंै। कुछ तो कम्यूनिस्ट पार्टी भी अलगाववादी पार्टी भी आज कल वो भी अपनी रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं।
अरूण सिंह ने कहा कि अब किसान जानता है और किसान को विश्वास भी है कि देश की आजादी के बाद किसानों के खाते में अगर पैसे सीधे डालने का काम किया है, 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष 10 करोड़ 62 लाख किसानों के खातों में सीधे पैसे देने का काम किया है, तो मोदी सरकार ने किया है। जबकि कांग्रेस शासन में स्वयं राजीव गांधी बोलते थे कि 15 प्रतिशत ही पैसा पहुंचता है एवं 85 प्रतिशत पैसा गायब हो जाता है, लेकिन यहां मोदी सरकार 100 प्रतिशत पैसा किसानों के खाते में पहुंच रही है।
उन्होंने कहा कि एमएसपी बढ़ाने की बात हो एवं स्वामीनाथन आयोग की बात मानने का काम किया है, तो मोदी सरकार ने किया है। लागत से 1.5 गुणा दाम बढ़ाकर एमएसपी पर खरीद मोदी सरकार कर रही है, जो किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए ऐतिहासिक फैसला है। उदाहरण के तौर पर यूपीए सरकार में गेहूं की एमएसपी 1400 रूपये एवं वर्तमान भाजपा सरकार में 1975 रूपये है, चना यूपीए सरकार में 3100 रूपये एवं वर्तमान में 5100 रूपये है। यदि हम एक-एक करके देखें।
अरूण सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को देखें तो पहले साॅयल हेल्थ कार्ड लाना, नीम कोटेड यूरिया लाकर यूरिया की कालाबाजारी को रोकना, फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों का बीमा कराना, जो 50 प्रतिशत खराबा होने पर ही बीमा मिलता था, अब उन्हें 33 प्रतिशत खराबे पर बीमा राशि मिलना, एमएसपी वृद्धि करना, किसान के लिए अन्य-अन्य प्रकार के योजनाएं लाना, देशभर में 10 हजार एफपीओ का गठन करना और एक लाख करोड़ रूपये खर्च होगा, जिससे किसान सशक्त हो, किसान मजबूत होगा और कृषि क्षेत्र में और निवेश आयेगा। यह बात मोदी सरकार किसानों को स्पष्ट कर चुकी है कि एमएसपी थी, है और रहेगी, लेकिन कांग्रेस किसानों को गुमराह करने का षडयंत्र कर रही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर 'छुए'
भारतीय शेयर बाजार हुआ धड़ाम, सेंसेक्स 984 अंक गिरा, निवेशकों के 6 लाख करोड़ रुपये डूबे
झारखंड विधानसभा चुनाव : 43 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 59.28% मतदान दर्ज ,यहां देखे कहा कितना मतदान हुआ
Daily Horoscope