• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय में "साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सत्र" आयोजित

Kanodia PG Womens College organized an awareness session on cyber security. - Jaipur News in Hindi

जयपुर। कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय, जयपुर के बीबीए विभाग द्वारा दिव्यांशी जन सेवा संस्थान के सहयोग से 9 अक्टूबर 2025 को साइबर सुरक्षा पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग तथा साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे हरीराम झाखड़, एसीपी, साइबर क्राइम सेल (पश्चिम, जयपुर), रोशन कुमार, अधिकारी, विशेष साइबर क्राइम सेल, सुश्री शोभिता शर्मा, पूर्व अध्यक्ष, सहकारी समितियाँ, जयपुर; तथा डॉ. सीमा अग्रवाल, प्राचार्य, कानोड़िया पी.जी. महिला महाविद्यालय। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल द्वारा अतिथियों और छात्राओं का स्वागत करते हुए की गई। उन्होंने वर्तमान समय में साइबर सुरक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य से सबको अवगत कराया। शोभिता शर्मा ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों और उनसे निपटने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि आज की डिजिटल दुनिया में महिलाएँ किन-किन प्रकार की ऑनलाइन उत्पीड़न की समस्याओं का सामना करती हैं और उनसे कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है। एसीपी हरीराम झाखड़ ने छात्राओं को सोशल मीडिया और इंटरनेट के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग के विषय में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने साइबर अपराधों की शिकायत दर्ज करने हेतु उपलब्ध हेल्पलाइन, वेबसाइट्स तथा पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। रोशन कुमार, विशेष साइबर क्राइम सेल अधिकारी ने छात्राओं को आस-पास घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी दी और बताया कि पुलिस विभाग इन अपराधों की रोकथाम के लिए किस प्रकार कार्यरत है। सत्र के दौरान कुछ छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए, जिन पर विशेषज्ञों ने उचित सुझाव और कानूनी सहायता के उपाय बताए। कार्यक्रम के समापन पर हीना वाधवानी, दिव्यांशी जन सेवा संस्थान की संस्थापक, ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों, महाविद्यालय प्रशासन, संकाय सदस्यों और छात्राओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर डॉ. नीतू माथुर, बीबीए विभागाध्यक्ष, तथा विभाग के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 75 बीबीए छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह जागरूकता सत्र अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रभावशाली रहा, जिसने छात्राओं को साइबर सुरक्षा के महत्व और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार के प्रति संवेदनशील बनाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kanodia PG Womens College organized an awareness session on cyber security.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, kanodiya pg womens college, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved