जयपुर। उदयपुर में एक साल पहले हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में आरोपियों को चार्जशीट हिंदी में उपलब्ध करवाई जाएगी। आरोपियों की ओर से लगाए गए प्रार्थना पत्र को एनआईए की विशेष अदालत ने मंजूर कर लिया। वहीं, घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज व वीडियो उपलब्ध करवाने के मामले में अदालत बुधवार को अपना फैसला सुनाएगी। आरोपियों की ओर से कोर्ट में इस संबंध में प्रार्थना पत्र दायर किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल सभी 9 आरोपियों को अदालत में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया था। सभी को अजमेर जेल से कड़ी सुरक्षा में जयपुर कोर्ट में लाया गया। अब मामले की 26 जुलाई को चार्ज पर बहस होगी।
आपको बता दें कि 28 जून 2022 को उदयपुर में मुस्लिम कट्टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने निर्मम तरीके से गला काटकर कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। एनआईए की ओर से अधिवक्ता टीपी शर्मा और आरोपियों की ओर से अधिवक्ता मिन्हाजुल हक ने पैरवी की।
बांग्लादेश में सामूहिक हत्याओं के मास्टरमाइंड हैं मुहम्मद यूनुस : शेख हसीना
सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं भारत-चीन संबंध : विदेश मंत्री जयशंकर
हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का 5 दिसंबर को विस्तार, छह से सात नए चेहरों को मौका मिलना तय
Daily Horoscope