जयपुर। चौमूं इलाके में घर में बुजुर्ग महिला की हत्या मामले का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफास कर दिया। बुजुर्ग महिला की हत्यारा उसका बेटा है, जिसने प्रोपर्टी के लिए अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि हत्या के आरोप में देवेश शर्मा (33) निवासी अशोक विहार चौमूं हाल बालाजी टावर द्वितीय विद्याधर नगर को गिरफ्तार किया गया है, जो मृतका का छोटा बेटा है। मां सावित्री देवी (70) की उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर गुरुवार रात हत्या कर दी। पलग पर सो रही मां का गला घोंटकर हत्या करने के बाद अलमारी में रखी कीमती सामान को समेट कर फरार हो गया।
बनाई योजना, चाहता था बटवारा - पूछताछ में आरोपित देवेश शर्मा ने बताया कि उसके व्यवसायी पिता ने जयपुर में काफी प्रोपर्टी बनाई थी। पिता की मौत के बाद वह बटवारा चाहता था, लेकिन बड़ा भाई ने मना कर दिया। काफी जिददो जहद के बाद भी उसको प्रोपर्टी नहीं मिली। व्यवसाय में घाटा होने से कर्जा भी काफी चढ़ गया।
उसने अपने दोस्त केशव को अपनी स्थिति के बारे में बताया और मां सावित्री देवी की मौत के बाद प्रोपर्टी बटवारा होने की कही। उसने केशव को कहा कि मां सावित्री देवी की वह हत्या कर देगा। उसके साथ देने पर एक दुकान दिलाने व नकद रुपए का लालच देकर शामिल कर लिया। दो दिन तक मां की हत्या की योजना बनाकर गुरुवार रात को अंजाम दिया गया।
जेल में डालकर तोड़ना चाहते थे हौसला, मेरा हौसला सौ गुना बढ़ गया : केजरीवाल
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
तेजस्वी यादव ने सीएम केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत का किया स्वागत
Daily Horoscope