जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस को फैलाव से रोकने के लिए लोगाें को जागरूक करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे घबराएं नहीं, सावधानी बरतें। राज्यपाल ने कहा कि जुकाम, खांसी की स्थिति में तत्काल राजकीय चिकित्सालय को सूचित करें। मिश्र ने कहा कि ऐसे प्रयास किये जाये कि एक स्थान पर अधिक भीड़ न हो। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राज्यपाल कलराज मिश्र ने एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों के दल को बधाई दी है। राज्यपाल मिश्र ने कहा है कि राजस्थान में तीन कोरोना संक्रमित के सेहतमंद होने का समाचार सुखद है। उन्होंने चिकित्सकों की इस कामयाबी की सराहना की है।
राज्यपाल ने कहा कि ‘‘ चिकित्सकों ने टीम स्प्रिट व समर्पित भाव से कोरोना प्रभावित रोगियों को सावधानी बरतते हुए उन्हें हर स्तर पर आवश्यकतानुसार औषधियां देकर ठीक किया, जो स्वयं में स्तुतय है। चिकित्सकों के समर्पण भाव से प्रदेशवासियों और अन्य चिकित्सकों को प्रेरणा मिलेगी। मैं चिकित्सकों को बधाई देता हूं। निश्चित रूप से चिकित्सकों के प्रयासों से कोरोना को मात देने में हम सफल होंगे। मैं प्रदेशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे भी कोरोना को मात देने में बरतने वाली सावधानियों को निश्चित रूप से बरतेंगे। हम सभी को एकजुट होकर कोरोना को मात देकर निरोग राजस्थान को चरितार्थ करने में सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। ‘‘
राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के उपायों के कार्यक्रम चलाये जाएं। आस-पास के क्षेत्र के लोगों में जागरूकता लाने के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा जनजागरूकता के प्रयास किये जाये। राज्यपाल ने कहा कि लोगों में जागरूकता लाना ही इस रोग से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से इस वायरस के विस्तार को रोका जा सकता है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
मॉर्निंग हैडलाइंस : पश्चिमी बंगाल में भाजपा नेता राजू झा की गोली मार कर हत्या
क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदार की हत्या में वांछित मुठभेड़ में ढेर
Daily Horoscope