• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

न्याय आपके द्वार-जयपुर जिले में 28942 प्रकरणों का निस्तारण

Justice your door-28942 cases disposed of in Jaipur district - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण में बुधवार तक उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलेक्टर एवं तहसीलदारों के स्तर पर आयोजित शिविरों में 28942 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है।

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि उपखण्ड अधिकारियाें एवं सहायक कलक्टर स्तर पर आयोजित शिविरों में 2369 एवं तहसीलदारों के स्तर पर शिविरों में 26 हजार 573 प्रकरणों का निस्तारण हुआ है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जयपुर जिले में तहसीलदारों के स्तर पर राजस्व लोक अदालतों में बुधवार तक आयोजित शिविरों में 26 हजार 573 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। इसमें एल.आर.एक्ट 135 के तहत नामान्तकरण के 5208, खाता दुरूस्ती के 3216, खाता विभाजन के 1144 व सीमाज्ञान के 220, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार के 10 प्रकरणाें का निस्तारण किया गया। इसके अलावा 5641 राजस्व रिकार्ड की नकल प्रदान की गई तथा 10 हजार 738 अन्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। साथ ही सीमाज्ञान के लिए 220 आवेदन भी प्राप्त किये गये। साथ ही नये राजस्व गांवो के लिए दो आवेदन प्राप्त किए गए है।

जिला कलक्टर ने बताया कि जिले मेें उपखण्ड अधिकारियों एवं सहायक कलेक्टर के स्तर पर बुधवार तक आयोजित राजस्व लोक अदालत के शिविरों में 2369 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। एसडीएम व एसीएम के स्तर पर शिविरों में एक्ट 53 आपसी सहमति से विभाजन के 235 तथा एक्ट 88 में खातेदारी अधिकार के 424 प्रकरण निस्तारित करते हुए लोगों को लाभान्वित किया गया। एक्ट 136 के तहत इन्द्राज दुरूस्ती के 448, एक्ट 188 में स्थाई निषेधाज्ञा के 154, नामांतरण अपील के 27, इजराय के 65, रास्ते संबंधी 19, गैर खातेदारी से खातेदारी के एक तथा पत्थरगढ़ी के 68 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इनमें 1826 पुराने व 543 नये प्रकरण शामिल है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Justice your door-28942 cases disposed of in Jaipur district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: revenue lok adalat campaign, justice your door-2018, jaipur collector, siddharth mahajan, cases disposed, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved