• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेकेके में जूनियर समर कैंप का शुभारंभ

Junior summer camp inaugurated in JKK - Jaipur News in Hindi

जयपुर। बचपन एक कच्चे घड़े के समान होता है, इस उम्र में जो भी सीखा जाता है, वह बच्चे के मन-मस्तिष्क पर स्थायी प्रभाव छोड़ता है। ऐसे में कलात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण बच्चों के मानसिक विकास में सहायक होता है। इसी उद्देश्य से जवाहर कला केंद्र की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर हर साल आयोजित होने वाले जूनियर समर कैंप का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस बार कैंप में 400 से अधिक बच्चों ने भाग लिया है।
केंद्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने कैम्प का उद्घाटन किया। उन्होंने कैनवास पर रंगों से ‘लेट्स लर्न एंड हैव फन’ लिखकर बच्चों को मिलकर सीखने और पूरे उत्साह के साथ आनंद लेने का संदेश दिया। बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कैंप का बच्चे पूरे साल इंतज़ार करते हैं क्योंकि यह उनकी दैनिक दिनचर्या में थोड़ा आनंद भर देता है। कैंप में विभिन्न कलात्मक गतिविधियों को सीखने से वह स्क्रीन से भी दूर रहते हैं और अपने अंदर छिपे हुनर को निखारने में वह सफल होते हैं। इस अवसर पर केंद्र की वरिष्ठ लेखाधिकारी बिंदु भोभरिया, सहायक निदेशक अब्दुल लतीफ उस्ता, सीनियर प्रोग्रामिंग कंसल्टेंट मैनेजर चन्द्रदीप हाड़ा, अन्य प्रशासनिक अधिकारी, समस्त प्रशिक्षक, प्रतिभागी और उनके परिजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत बांसुरी पर तेरी मिट्टी, लकड़ी की काठी जैसी धुन प्ले की गई जिससे बच्चे और भी ज्यादा उत्सकुत दिखआई दिए। वही वायलिन पर दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा प्ले किया गया। इसके अलावा बच्चों को हर विधा के प्रशिक्षकों से बच्चों का परिचय कराया साथ ही रंगमंच के बारे में बताया। यहां संगीत एवं नृत्य विधा के अंतर्गत गायन, बांसुरी, तबला, सिंथेसाईज़र, तबला, राजस्थानी लोक नृत्य यथा घूमर, चरी, तेरहताली, कथक नृत्य और कंटेम्पररी डांस, दृश्य कला से जुड़ी विधाओं में फड़ चित्रण, फोटोग्राफी, पोर्ट्रेट मेकिंग, कैलीग्राफी और साहित्यिक विधाओं में स्टोरी ट्री एवं विजुअल स्टोरी टेलिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 8 से 17 वर्ष के 400 से अधिक बच्चे कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। कैम्प 20 जून तक जारी रहेगा, अंत में प्रतिभागियों की मंचीय प्रस्तुति भी होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Junior summer camp inaugurated in JKK
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: junior summer camp in jkk, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved