• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेकेके का ऑनलाइन लर्निंग – चिल्ड्रेन्स समर फेस्टिवल 14 मई से होगा शुरू

JKK Online Learning - Children Summer Festival to begin on May 14 - Jaipur News in Hindi

जयपुर । कला और कलाकार से सरोकार के मद्देनजर लॉकडाउन में जेकेके विभिन्न ऑनलाइन प्रोग्राम चला रहा है। इसी के तहत जवाहर कला केंद्र (जेकेके) गुरुवार (14 मई) से अपना ‘ऑनलाइन लर्निंग – चिल्ड्रेन्स समर फेस्टिवल’ शुरू करने जा रहा है। ऑनलाइन प्रोग्राम शनिवार 27 जून तक आयोजित किया जाएगा। सेशंस में हिस्सा लेने के लिए ना कोई एंट्री फी है, ना ही कोई फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यता होगी। इसके प्रोग्राम जेकेके के फेसबुक पर लाइव दिखाये जाएंगे और बाद में यूट्यूब पर भी प्रदर्शित किये जाएंगे। विजुअल आर्ट्स लर्निंग फील्ड विशेषज्ञों द्वारा 18 मई से 23 जून तक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार, परफॉर्मिंग आर्ट्स लर्निंग 14 मई से 27 जून तक शाम 5 बजे से 6 बजे आयोजित की जाएगी। जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने आगे कहा कि जेकेके का समर प्रोग्राम शहर के बच्चों में सदैव लोकप्रिय रहा है। कोविड-19 महामारी के कारण, प्रबंधन ने ऑनलाइन लर्निंग का फैसला किया है। ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम की शुरूआत 14 मई से 16 मई तक 'थियेटर' सेशन के साथ होगी। इसका संचालन विशाल भट्ट, राजू कुमार और अनुरंजन शर्मा करेंगे। परफॉर्मिंग आर्ट्स लर्निंग 'जयपुर कथक' सेशन का संचालन 21 मई से 23 मई तक नमिता जैन करेंगी और 28 मई से 30 मई तक प्रीति दूबे, आयूषी दिक्षित और नीरज सरना ‘थियेटर’ सेशंस का संचालन करेंगे। वहीं, 4 जून से 6 जून तक अनिता प्रधान 'फोक नृत्य' सेशन का संचालन करेंगी और 11 जून से 13 जून तक 'थियेटर' सेशन का संचालन चित्रार्थ मिश्रा और मुदित त्रिपाठी करेंगे। संगीत वाद्ययंत्र सीखने के इच्छुक बच्चे 18 जून से 20 जून तक 'तबला वादन' सेशन में हिस्सा ले सकते हैं। जिसका संचालन अनुराधा पॉल और अंकित पारिख करेंगे। वहीं 25 जून से 27 जून तक आयोजित होने वाले 'गिटार' सेशन में पवन गोस्वामी बच्चों को गिटार बजाने के गुर सिखाएंगे। विजुअल आर्ट्स लर्निंग की शुरूआत 'कैलिग्राफी' के साथ 18 मई को हरिशंकर बालोठिया करेंगे। इसके बाद 19 मई को मनोज जोशी 'फड़ पेंटिंग' सिखाएंगे और 25 मई को सुरभि सोनी 'पेंटिंग ऑन नेचुरल फाइबर' पर सेशन लेंगी। 26 मई को खुश नारायण जांगिड़ 'ट्रेडिशनल मिनीएचर पेंटिंग' सेशन लेंगे और 1 जून को निकाहत तसनीम काजी 'एब्सट्रेक्ट पेंटिंग' की बारिकियां सिखाएंगी। विजय कुमावत के गाइडेंस में 2 जून को 'चारकोल पेंटिंग' सेशन का संचालन किया जाएगा और 8 जून को पवन और गिरीश चौरसिया 'वॉटरकलर पेंटिंग' पर सेशन लेंगे। 'पेंटिंग ऑन पेपर' सेशन 9 जून को तीर्थांकर बिस्वास संचालित करेंगे, 'मोनो प्रिंट' सेशन15 जून को हर्षित वैष्णव लेंगे और 16 जून को अनिल एम.वी. 'म्यूरल पेंटिंग' सेशन का संचालन करेंगे। इसी प्रकार 22 जून को वेंकट श्याम 'ट्राइबल पेंटिंग' और 23 जून को शकुंतला महावर 'मांडना' की बारीकियां सिखाएंगीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JKK Online Learning - Children Summer Festival to begin on May 14
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jkk, children summer festival, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved