जयपुर । आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत कला, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार, जवाहर कला केन्द्र व जयपुर कत्थक केन्द्र द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर 'बसन्त पर्व' का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जेकेके 'रंगायन सभागार' में आयोजित हुआ जहां कलाकारों ने गायन और नृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार के संयुक्त सचिव, श्री पंकज ओझा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। संगीतकार व गायक श्री राजीव भट्ट के निर्देशन में सरस्वती वन्दना व बसन्त वंदन की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में कलाकार राजीव भट्ट, शिखा भट्ट, देवव्रत भट्ट, रेखा भट्ट, वर्षा विजयवर्गीय ने सुरीली प्रस्तुतियों से बसंत ऋतु का आह्वान व बसन्त वंदन किया। प्रस्तुति के दौरान कीबोर्ड पर पियूष कुमार, तबले पर सावन डांगी और ओक्टापैड व मंजीरे पर महेश खाण्डे ने साथ दिया। कलाकारों ने 'जगत जननी ज्वाला मुखी माता सरस्वती', 'कुसुमल कुसुम-वरण अर्पण है', 'देखो बसंत बहार आई', 'बसंत है आया बसंती', 'आओ रे आओ सखी' आदि गीत प्रस्तुत किए। श्री राजीव भट्ट के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रोमिला 'राजीव' ने किया।
इसके बाद श्रीमती डॉ. रेखा ठाकर के निर्देशन में "नव बसन्त आया सखी री" के अंतरर्गत कथक नृत्य की प्रस्तुतियां हुईं। जयपुर घराने के कथक के साथ बसंत ऋतु पर तीन बंदिशे 'कोयलिया बोले अमुआ की डार', 'नववसंत आया' और 'कुंज कुंजवन निकुंज' प्रस्तुत की गई।
क्या मतदान से पहले कुमारी शैलजा को मिल गया सोनिया गांधी का भरोसा, अब हुड्डा का क्या होगा?
हरियाणा में दोगली भाजपा : पूर्व सीएम खट्टर बोले थे वाड्रा लैंड डील मामले में दम नहीं, अब उसी के नाम पर बीजेपी मांग रही वोट
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
Daily Horoscope