• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेजेएस एक्जीबिटर्स मीट का हुआ आयोजन

JJS Exhibitors Meet Meetings - Jaipur News in Hindi

जयपुर । जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) के 15वें संस्करण की एक्जीबिटर्स मीट शनिवार को एसएमएस कन्वेंशन के जयगढ़ हॉल में आयोजित की गई। इस भव्य ज्वैलरी शो का आयोजन जयपुर एक्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेन्टर में 21 से 24 दिसम्बर तक किया जाएगा।

इस अवसर पर जेजेएस के अध्यक्ष विमल चंद सुराणा ने कहा ‘‘इस आगामी शो के लिए अभी तक 500 से अधिक एक्जीबिटर्स द्वारा 810 से अधिक स्टॉल्स बुक किये जा चुके हैं। यह एक विशाल शो है जिसका आयोजन लगभग 2 लाख वर्गफीट क्षेत्रफल में किया जाएगा। श्री सुराणा ने इस शो की विशेषता के बारे में बताया कि जेजेएस के तहत आयोजित जयपुर ज्वैलरी डिजाइन फेस्टिवल (जेजेडीएफ) में अनेक ‘डिजाइनर अम्ब्रेला‘ एवं:आर्टिजन्स एट वर्क‘ जैसे आकर्षण शामिल होंगे। जेजेडीएफ में वॉल गैलेरीज, इंस्टॉलेशन्स, टॉक शो आदि के माध्यम से जेम्स एवं ज्वैलरी क्षेत्र में डिजाइन के महत्व को काफी बढ़ावा मिलेगा। ‘जेजेएस 2018‘ के चीफ गेस्ट, दुबई मल्टी कमोडिटीज सेंटर (डीएमसीसी) के चेयरमेन, अहमद बिन सुलेयम और गेस्ट ऑफ ऑनर जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमेन, प्रमोद डेरेवाला होंगे।‘‘

जेजेएस के सचिव राजीव जैन ने इस अवसर पर पावर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से एक्जीबिटर्स को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया। उन्होंने इस शो में आगुन्तकों के लिए ट्रांसपोर्ट, ज्वैलरी के ट्रांजिट, सिक्योरिटी सहित अन्य महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जेजेएस जेम्स एण्ड ज्वैलरी क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण शो बन गया है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस वर्ष शो में 70 प्रतिशत से अधिक बूथ्स डिजानर बूथ होंगे। इसके अतिरिक्त शो में 40,000 से अधिक स्थानीय एवं विदेशी विजिटर्स आयेंगे जिसमें पोलैंड, यूएसए, बैंकॉक एवं चीन, आदि देशों के विजिटर्स शामिल है।

इससे पूर्व जेजेएस के प्रवक्ता अजय काला ने एक्जीबिटर्स का स्वागत करते हुए कहा कि जेम्स एवं ज्वैलरी क्षेत्र में जेजेएस ब्राण्ड काफी लोकप्रिय हो गया है। देश भर के आभूषण विक्रेता इस विशाल शो के लिए काफी रोमांचित हैं। विक्रेताओं के साथ ही विभिन्न ज्वैलरी इंस्टीट्यूट्स, प्रकाशन, युवा डिजाइनर्स इसके लिए उत्सुक हैं। इस शो के दौरान आयोजित होने वाली नॉलेज शेयरिंग गतिविधियां जेजेएस को एक नई दिशा प्रदान करेंगी।

इस अवसर पर एक्जीबिटर्स द्वारा पूछे गए सवालों का आयोजकों ने संतोषप्रद जवाब दिये गये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JJS Exhibitors Meet Meetings
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur jewelery show-2018, jjs spokesman ajay kala\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved