झुंझुनूं/जयपुर। झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर शेखावाटी क्षेत्र में यमुना जल पहुंचाने के लिए उनके द्वारा की गई शुरुआत के लिए उनका आभार जताया।
सांसद अहलावत ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि डीपीआर बनाने का कार्य चल रहा है तथा शीघ्र ही समाप्त कर लिया जाएगा। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को जिले में चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों की प्रगति से भी अवगत कराया तथा आग्रह किया जल्द जल्द से सभी कार्यों को पूर्ण कराया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अहलावत को आश्वत किया कि झुंझुनूं जिले के विकास के लिए सरकार की ओर से कोई कमी नहीं की जाएगी। सरकार शेखावाटी के लोगों के साथ ओर जिले के लम्बे समय से लंबित कार्यों को पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। बात चाहे जिले में पर्याप्त एवं उत्तम सड़कों की हो या फिर यमुना जल को लाने की। सरकार सभी कार्यों की निगरानी कर रही है और जल्द से जल्द सभी विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope