|
जयपुर। कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का संकल्प है कि झोटवाड़ा परिवार स्वस्थ और समृद्ध हो। यह उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और पूरे झोटवाड़ा में आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं। इसी क्रम में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ वार्ड नं. 62 सोमेश्वर पार्क, झोटवाड़ा में आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम का शुभारंभ किया। जनता ने इसके लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का हार्दिक आभार जताया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में फिट रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाना बहुत जरूरी हो गया है। इसी आवश्यकता को समझते हुए अब शहरों और कस्बों में आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम की शुरुआत की जा रही है। आउटडोर फिटनेस सेंटर और ओपन जिम का शुभारंभ केवल एक स्वास्थ्य सुविधा है। यह पहल न केवल शारीरिक रूप से फिट रखने में सहायक है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक और सामूहिक चेतना को भी बढ़ावा देती है।
साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडोलाइड्स ने पीएम मोदी को दिखाया निकोसिया शहर, प्रधानमंत्री ने जताया आभार
भाजपा कार्यकर्ताओं के डीएनए में परिश्रम और जनता की सेवा : राजनाथ सिंह
'बिना पैसे और साधनों के हमला नहीं हो सकता', एफएटीएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
Daily Horoscope