समय सीमा में पूरे किये जायेंगे सभी प्रोजेक्ट्स - रवि जैन, अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जयपुर । जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास जंक्शन टोंक रोड एवं लक्ष्मी मंदिर तिराहा जंक्शन पर यातायात सुधारीकरण हेतु निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का दौरा किया।
जेडीसी ने निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम अशोक चौधरी, आर्किटेक्ट एवं सलाहकार अनूप भरतरिया एवं जेडीए के वरिष्ठ एवं प्रोजेक्ट्स से संबंधित अधिकारियों के साथ दौरा किया।
जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने निदेशक अभियांत्रिकी प्रथम एवं निर्माणकर्ता एजेंसियों से प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में आ रही कठिनाईयों से अवगत हुए एवं अधिकारियों को ट्रेफिक में सुधार करने एवं कार्य तीव्रगति से करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही जेडीसी ने ट्रेफिक को डायवर्ट करते हुए सभी प्रोजेक्ट्स को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।
जेडीसी ने बताया कि जयपुर शहर के मध्य भाग जहाँ अधिकतर राजकीय कार्यालय, संस्था, व्यवसायिक गतिविधियाँ होती है, प्रतिदिन सुबह बाहरी क्षेत्रों से भारी यातायात आता है एवं शाम को वापस जाता है। अतः सुगम यातायात हेतु इस ‘मध्यम भाग’ में स्थित मुख्य चौराहों एवं तिराहो को ट्रैफिक सिंग्नल मुक्त करने के लिए मुख्यमन्त्री, राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के बिन्दु संख्या 152 पर जयपुर की पारम्परिक स्थापत्य कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सौन्दर्यकरण एवं ट्रैफिक सिग्नल मुक्त चौराहे एवं तिराहे बनाए जाने की घोषणा की गई एवं इसके लिए राशि रू. 700.00 करोड का बजट प्रावधान रखा गया।
जविप्रा द्वारा प्रथम चरण में 283.90 करोड़ की लागत से जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास एवं लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर कार्य प्रगति पर है। जिन्हें शीघ्र पूर्ण करने के लिए जेडीए प्रयासरत है।
जवाहर सर्किल - जवाहर सर्किल जयपुर पर प्रतिदिन लगभग 2.00 लाख के मध्य वाहनों का अवागमन रहता है। कार्य में पदयात्रियों एवं साईकिल सवार हेतु 03 सब-वे (प्रत्येक सब-वे में 10 दुकान का निर्माण) एवं एयरपोर्ट रोड के सामने मॉन्यूमेन्ट का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त जवाहर सर्किल की बाहरी परिधि पर साईकिल ट्रैक, पार्किंग एवं सौन्दर्यीकरण के साथ विधुतीकरण के कार्य भी प्रस्तावित है। इस कार्य की अनुमानित लागत राशि रू. 44.19 करोड है एवं कार्य 12 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
बी-2 बाईपास जंक्शन - बी-2 बाईपास जंक्शन टोंक रोड पर एक प्रमुख जंक्शन है जो कि दुर्गापुरा को सांगानेर, प्रतापनगर एवं सीतापुरा औधोगिक क्षेत्र से जोडता है। इसके अतिरिक्त यह जंक्शन होटल, वैवाहिक स्थल, व्यावसायिक क्षेत्र, हॉस्पिटल एवं हवाई अड्डे आदि स्थित है। वर्तमान में इस जंक्शन पर व्यस्ततम समय में ट्रैफिक जाम की बहुत बडी समस्या रहती है जिससे समय के साथ-साथ ईंधन की भी बर्बादी होती है। कार्य में जवाहर सर्किल से मानसरोवर की तरफ अण्डरपास एवं टोंक रोड पर बजरी मंडी एवं रामदास अग्रवाल तिराहे पर क्लोवर लीफ के निर्माण के साथ सब-वे, विधुतीकरण एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है। इस कार्य की अनुमानित लागत राशि रू. 155.06 करोड है एवं कार्य 18 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
लक्ष्मी मन्दिर तिराहा - वर्तमान में इस जंक्शन पर व्यस्तम समय में ट्रैफिक जाम की अत्यन्त समस्या रहती है। कार्य में सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ सब्जी मण्डी सड़क से टोंक रोड पर लगभग 400.0 मीटर लम्बाई में दो-लेन अण्डरपास एवं दो पैदल यात्री सब-वे बनाए जाने प्रस्तावित है। इस कार्य की अनुमानित लागत राशि रू. 81.25 करोड है एवं कार्य 18 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर स्वतन्त्रता सेनानियों की मूर्तियों की स्थापना - लक्ष्मी मन्दिर तिराहे पर ट्रैफिक सिग्नल फ्री के कार्य के साथ-साथ जयपुर की पारम्परिक स्थापत्य कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए एवं जनमानस में स्वतन्त्रता सेनानियों की यादें बनाए रखने हेतु 08 स्वतन्त्रता सेनानियों (वल्लभभाई जावेरभाई पटेल, सरोजनी नायडू, मौलाना अबुल कलाम आजाद, जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गॉधी, राजेन्द्र प्रसाद, सुभाष चन्द्र बोस, अब्दुल गफ्फार खॉ) की मूर्तियॉ लगाया जाना प्रस्तावित हैं। इस कार्य की अनुमानित लागत राशि रू. 3.40 करोड़ है एवं कार्य 08 माह में पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव: 90 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न, कहां कितना मतदान हुआ, यहां देखें
ठाणे में बोले मोदी : अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope