जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देशों की पालना में जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव-राहत कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए सोमवार सुबह से ही फिल्ड में जयपुर शहर में विभिन्न स्थानों पर अतिवृष्टि से उत्पन्न जलभराव की स्थिति का दौरा कर जायजा लिया एवं अधिकारियों को उत्पन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिये। दौरे में निदेशक अभियांत्रिकी - प्रथम, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेडीसी ने बताया कि आपदा प्रबंधन गतिविधियों को अधिक सक्रिय बनाने हेतु जेडीए के सभी अभियंतागण अपने-अपने क्षेत्र में अतिवृष्टि की स्थिति में जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु कार्य कर रहे है। साथ ही अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सूचना प्राप्त होते ही तुरंत जल भराव, सड़क में कटाव एवं अन्य क्षति इत्यादि समस्याओ का तत्काल रूप से निराकरण किया जा रहा है।
जेडीसी द्वारा जवाहर सर्कल, नंदपुरी अण्डरपास मालवीय नगर, बी-2 बाईपास अण्डरपास, बी-2 बाईपास रेलवे लाईन अण्डरपास, महारानी फार्म पुलिया, नारायण सिंह सर्कल टोंक रोड, स्टेच्यु सर्किल, करतारपुरा नाला पुलिया पर उत्पन्न जलभराव की समस्याओं का दौरा कर जायजा लिया। जेडीए द्वारा उक्त स्थानों पर रविवार से ही जल निकासी का कार्य किया जा रहा है।
इसके साथ ही जेडीसी ने बनीपार्क स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष में व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध जेसीबी मषीन, ट्रेक्टर मय ट्रॉली, मड पम्प, मिट्टे के कट्टे, डम्पर, ट्रेक्टर ब्लेड इत्यादि संसाधन का निरीक्षण किया। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्य कर रहा है।
जेडीसी ने अभियंात्रिकी शाखा के अधिकारियों को जीएसबी, डब्ल्यूएमएम, मिट्टी के कट्टे एवं की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देष दिये, जिससे छोटे से छोटे स्तर पर भी बेहतर राहत कार्य संभव हो सके।
इसके अतिरिक्त जेडीए सचिव निदेशक अभियांत्रिकी - द्वितीय के साथ बाईस गोदाम, सोडाला, क्वीन्स रोड, सीकर रोड एवं अन्य क्षेत्रों में उत्पन्न जलभराव की समस्याओं का दौरा कर जायजा लिया।
इसके साथ ही उन्होंने आमजन से भी जलभराव की स्थिति में जेडीए द्वारा बनीपार्क में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष दूरभाष नंबर $91 9351683520 एवं 0141-2203518 पर सहायता हेतु संपर्क करने की अपील की।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी शनिवार शाम 4:30 बजे लेंगी शपथ
जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा कस के लात : नितिन गडकरी
वक्फ में बदलाव की बहुत जरूरत : सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती
Daily Horoscope