जयपुर। जेडीए ने मानसरोवर न्यू सांगानेर रोड के कॉलोनियों में घरों के बाहर अवैध निर्माण और सरकारी सीमा पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेडीए ने पृथ्वीराज नगर दक्षिण में महारानी रेस्टारेंट के पीछे मांग्यावास रोड पर सड़कों को अतिक्रमण कर वाहनों की आवजाही प्रभावित करने वाले प्रतिष्ठान, आवास के बाहर बने चबुतरे, रैंप को ध्वस्त कर दिया। यहां पर व्यापारियों की ओर से अवैध रूप से सड़क सीमा तक अवैध सीढियां, चबुतरें सहित दूसरे निर्माण कर लिए गए थे।
मांग्यावास में सड़कों की चैड़ाई बढ़ाया जाना प्रस्तावित है लेकिन यहां पर हुए काॅमर्शियल निर्माण के बाद सड़क तक चबुतरें, रैंप, सीढिया बना ली गई जिससे मांग्यवास में मौके पर 30 से 40 फीट सड़क भी नहीं दिखती है। यहां पर मैरिज गार्डन बडी सं या में होने के कारण शादियों के समय जाम के हालात रहते है।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन राहुल जैन ने बताया कि जोन-पीआरएन (दक्षिण) क्षेत्र में महारानी रेस्टोरन्ट के पीछे, मांग्यावास रोड के पास मिथला विहार, श्याम वाटिका, रजत विहार कॉलोनी में सड़क सीमा पर मकानों के आगे लगभग 100 रैप व चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिन्हें जेसीबी की सहायता से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ प्रभावित ने विरोध करते हुए जेडीए की कार्रवाई को एकपक्षीय बताया। लोगों ने बताया कि मौके पर रसूखदारों के निर्माण भी सड़क सीमा पर है जिन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
लोकसभा की सदस्यता खत्म होने पर राहुल गाँधी का ट्वीट- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
दिल्ली की अदालत ने पुलिस को राजस्थान के मुख्यमंत्री के खिलाफ शेखावत द्वारा दायर मानहानि मामले की जांच करने का दिया निर्देश
Daily Horoscope