जयपुर । मतदान दिवस पर शुक्रवार को जेडीए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदान करने एवं अपने आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने की शपथ ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जेडीए सचिव अर्चना सिंह ने जविप्रा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतदान करने एवं अपने आसपास के सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक करने के लिए 25 जनवरी, 2019 को प्रातः 11.00 बजे मतदान दिवस के अवसर पर जेडीए परिसर के उत्तरी लाॅन में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई।
सभी ने शपथ ली कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope