• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जेडीए ने दो स्थानों से सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

JDA freed government land from encroachment from two places - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा ग्राम दौलतपुरा में थाने के पास तलाई की सरकारी भूमि पर को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। दिल्ली रोड़ मानपुरा माचेड़ी के पास सरकारी भूमि कब्जा-अतिक्रमण मुक्त एवं दिल्ली रोड़ ग्राम शाहरी में गैर मुमकिन आम रास्ते को कब्जा-अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।


उप महानिरीक्षक पुलिस कैलाष चन्द्र विष्नोई ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम दौलतपुरा में थाने के पास तलाई के खसरा नं. 1100 में स्थानीय कास्तकारों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर करीब 100 मीटर तक ग्रेवल सडक का अवैध निर्माण किये जाने की सचूना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर तलाई की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

जेडीए द्वारा जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दिल्ली रोड़ मानपुरा माचेड़ी के पास में सरकारी भूमि पर कब्जा-अतिक्रमण कर छान-छप्पर, तिरपाल, लोहे की थड़ी इत्यादि लगाकर कब्जा-अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित दिल्ली रोड़ ग्राम शाहरी में खसरा नं.-111, 165 करीब 700 मीटर लम्बाई तक जेडीए स्वामित्व के गैर मुमकिन आम रास्तें पर स्थानीय कास्तकार द्वारा पिछले 35 वर्षों से कब्जा-अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल बनाकर, तारबंदी कर, झाडियां लगाकर रास्ता अवरूद्ध कर रखा था जिससे स्थानीय लोगोें आम जन को रास्ते को लेकर भारी समस्या का सामना करना पड रहा था। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर गैरमुमकिन सरकारी आम रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उक्त कार्यवाहियां मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JDA freed government land from encroachment from two places
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, jaipur development authority, government land, encroachment free, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved