• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 12

मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायतों का जेडीए इन्फोर्समेंट विंग दिखा रही फर्जी डिस्पोजल

नरसिंहपुरा स्थित The Palace by Park Jewels Hotels And Resorts के अतिक्रमण तोड़े बिना लौट आई जेडीए प्रवर्तन टीम
जयपुर। प्रदेश के लोगों की समस्याएं सुनने औऱ उनके समाधान के लिए मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर सरकार भारीभरकम खर्चा कर रही है। शिकायतों और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग और शिकायतकर्ताओं के बीच को-आर्डिनेशन के लिए काफी सारा स्टाफ बिठाया हुआ है। लेकिन, जेडीए इन्फोर्समेंट विंग के अफसर शिकायतों का फर्जी डिस्पोजल दिखाकर संपर्क पोर्टल का मजाक बनाने में लगे हैं। ऐसा ही मामला है अजमेर रोड स्थित होटल द पैलेस बाइ पार्क ज्वैल्स होटल एंड रिसोर्ट्स का।
इस संबंध में 29 मार्च, 2023 को संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी कि इस होटल की स्वीकृति रिसॉर्ट्स के लिए दी गई थी। प्रबंधन ने स्वीकृत नक्शों के विपरीत जाकर पार्किंग एरिया और छत पर भी निर्माण कर लिया है। इसके अलावा और भी कई नियमों का उल्लंघन किया गया है। जेडीए के अधिकारी पहले तो इस शिकायत को इधर-उधर घुमाते रहे। फिर एन्फोर्समेंट विंग की इंस्पेक्टर निर्मला के पास यह मामला हस्तांतरित हो गया। कुछ दिन बाद देखा कि संपर्क पोर्टल पर यह कहकर शिकायत का डिस्पोजल दिखा दिया गया कि यह होटल वर्ष 2019 से ही चल रहा है। इसका निर्माण जेडीए द्वारा स्वीकृत नक्शों के अनुरूप किया गया है। इंस्पेक्टर ने 17 मई, 2023 को मौका देखा जाना भी शिकायत के डिस्पोजल में लिखा है।
दरअसल, इंस्पेक्टर निर्मला ने ना तो पार्किंग एरिया का निरीक्षण किया और ना ही छत पर बन रहे कमरों का। यहां तक कि इस बात की पुष्टि भी नहीं की कि होटल प्रबंधन ने जेडीए से कंप्लीशन सर्टिफिकेट औऱ अधिवास प्रमाण-पत्र लिए हैं अथवा नहीं। जबकि आरटीआई की सूचना के मुताबिक रिसॉर्ट प्रबंधन ने 31 मार्च, 2023 तक जेडीए से ना तो कंप्लीशन सर्टिफिकेट लिया था और ना ही पूर्णता प्रमाण-पत्र। यहां तक कि जेडीए को इसके लिए जरूरी चैक लिस्ट के मुताबिक दस्तावेज सौंपे थेे।
इससे पहले बिंदुवार दी गई शिकायत में स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि होटल के नक्शे में जेडीए से कितने-कितने सैटबैक और कितना ग्राउंड कवरेज स्वीकृत किया था। होटल प्रबंधन ने कहां कितना निर्माण कर लिया है। उदाहरण के तौर पर बेसमेंट में सेटबैक एरिया को कवर करते हुए स्वीकृत पार्किंग एरिया में शादी समारोह की गतिविधियां चलाई जा रही हैं। पार्किंग क्षेत्र में स्वीमिंग पूल और गार्डन बनाए हुए हैं। जेडीए इंस्पेक्टर ने इन तथ्यों का मिलान ही नहीं किया।
खेतों में कराई जा रही पार्किंगः
होटल द पैलेस बाइ पार्क ज्वैल्स होटल एंड रिसॉर्ट्स द्वारा होटल के बाहर खेतों में पार्किंग कराई जा रही है। क्योंकि जेडीए द्वारा अनुमोदित वाहन पार्किंग स्थल तक वाहन ले जाने का एक्सेस ही नहीं है। वाहनों की एंट्री और एग्जिट बंद किए हुए हैं। बेसमेंट औऱ छतों पर कमरों का निर्माण किया हुआ है। जबकि नियमानुसार ऐसा निर्माण नहीं किया जा सकता है। होटल के लिए 80 कमरे स्वीकृत हैं। लेकिन, करीब 136 कमरे बनाए जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-JDA enforcement wing showing fake disposal of complaints made on Chief Minister contact portal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, cm ashok gehlot, problems, resolution, staff, coordination, department, complainants, jda, enforcement wing, sampark portal, fake disposal, the palace by park jewels hotel and resorts, ajmer road, rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved