जयपुर। जयपुर के खेल इतिहास में पहली बार क्रिकेट का महाकुम्भ जयपुर क्रिकेट लीग आज से शुरू होने जा रहा है। इस लीग में पहली बार जयपुर शहर की 10 विधानसभा के 250 वार्ड के खिलाड़ी खेलेगें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्वाधीन फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित जयपुर क्रिकेट लीग (जेसीएल) 2022 का शुभारंभ 2 जनवरी 2022 (रविवार) को किया जा रहा है। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट करेंगे। लीग के कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संसाधन मंत्री महेश जोशी करेंगे। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगें।
लीग के बारे में स्वाधीन फाउंडेशन के सचिव मोहम्मद इकबाल ने बताया कि जयपुर क्रिकेट लीग में जयपुर की 10 विधानसभा के 250 वार्ड की टीम के खिलाड़ी मैच खेलेगें। इस लीग का उदघाटन 2 जनवरी 2022 को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा। यह शुभारम्भ जयपुर के मानसरोवर के के एल सैनी स्टेडियम में किया जाएगा। शुभ लीग का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजस्थान के पूर्व उपमुख्य मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ महेश जोशी करेगें। विशिष्ट अतिथि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा होंगे। कार्यक्रम में फर्स्ट इंडिया के सीईओ भी अतिथि होंगे। उद्धघाटन कार्यक्रम में सीआरपीएफ का बैंड वादन से आंगतुकों का स्वागत किया जाएगा।सभी 250 टीमें अपने फ्लैग सहित मार्च पास्ट करेगी। इसके पश्चात टॉस कर एक मैच कराया जाएगा। सभी मैच शहर के प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम पर कराये जाएंगे। मैच दस ओवर के होंगे और फाइनल मैच बीस ओवर के होगें। लीग के विजेता को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी दी जाएगी। उपविजेता को पचास हजार रुपए नकद और ट्रोफी दी जाएगी।
भारत-पाक रिश्तों पर वार्ता के लिए नहीं, एससीओ बैठक के लिए जा रहा हूं इस्लामाबाद: जयशंकर
हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 49.13% मतदान दर्ज,कहां कितना मतदान हुआ,यहां देखे
इंडिगो के बुकिंग सिस्टम में तकनीकी खराबी से यात्री परेशान, एयरपोर्ट पर लगी लंबी कतारें
Daily Horoscope