जयपुर। फिल्म पद्मावती के विरोध के बाद अब राजपूत समाज के खिलाफ टिप्पणी करना प्रसिद्ध लेखक-गीतकार जावेद
अख्तर को महंगा पड़ गया। सार्वजनिक रूप से अपमानजनक किसी जाति विशेष पर टिप्पणी किए जाने पर जावेद अख्तर अब मुश्किल में फंस गए है। जयपुर के सिंधी कैंप थाना में राजपूत समाज के खिलाफ विवादित बयान दिए जाने पर जावेद
अख्तर के खिलाफ परिवाद दिया गया है। जयपुर के कांतीचंद्र रोड़ बनीपार्क में रहने वाले अधिवक्ता प्रताप सिंह ने यह परिवाद दर्ज कराया है। पुलिस ने
परिवाद लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि इतिहास को तोड़ मरोड़ कर बनाई गई संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म
पद्मावती के विरोध में राजस्थान समेत पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है। फिल्म रिलीज नहीं किए जाने को लेकर राजपूत समाज की ओर से लगातार विरोध-प्रदर्शन
किया जा रहा है। विरोध के बीच प्रसिद्ध लेखक-गीतकार जावेद अख्तर ने 20 नंवबर को राजपूत समाज के खिलाफ सार्वजनिक रूप से विवादित टिप्पणी कर अपमानजनक शब्दों का
इस्तेमाल किया।
जावेद अख्तर की टिप्पणी से आहत होकर राजस्थान में राजपूत समाज आक्रोशित हो गया और उन्होंने इस पर खासी नाराजगी जताते हुए
जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के चलते राजपूत समाज ने जावेद अख्तर का पुतला भी जलाया।
जावेद अख्तर ने राजपूत समाज के खिलाफ टिप्पणी करते हुए कहा कि "राजपूत जाति
कभी अग्रेंजो से लड़े
ही नहीं थे और अब सड़कों पर उतर रहे हैं, राजपूत 200
वर्ष तक अग्रेंजो के दरबार में पगडिया बांधकर खड़े रहे, तब उनकी राजपूती कहां थी। उन्होंने अग्रेंजो की गुलामी की थी, यह लोग अपनी प्रतिष्ठा की बात ना करें।"
इन टिप्पणियों से नाराज राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया
और उन्होंने जावेद
अख्तर के इस बयान की कड़ी आलोचना की और इसे समाज की मान-मर्यादा, प्रतिष्ठा के
खिलाफ बताया। सिंधी कैंप थाना में दिए गए अपने परिवाद में प्रतापसिंह ने जावेद अख्तर के इस बयान को समाज में
अशांति पैदा करने वाला बताया
है। उनका कहना है कि राजपूत समाज हमेशा से ही त्याग और बलिदान का प्रतीक रहा है।
राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : जयपुर बम ब्लास्ट केस के चारों आरोपी बरी
अमृतपाल ने जारी किया नया वीडियो, क्या कहा यहां पढें...
SCO-NSA बैठक: आतंकवाद, क्षेत्रीय अखंडता पर पाक और चीन को डोभाल का कड़ा संदेश
Daily Horoscope