• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कांग्रेस की गलत नीतियों का शिकार हुआ है जम्मू कश्मीर - गडकरी

Jammu Kashmir has become a victim of wrong policies of Congress - Jaipur News in Hindi

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जयपुर के बिरला सभागार में राष्ट्रीय एकता अभियान के अन्तर्गत एक राष्ट्र, एक संविधान के विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यवक्ता केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रहें।

एक राष्ट्र, एक संविधान के विषय पर प्रबुद्धजन गोष्ठी में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाये जाने पर केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने भाषण में कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी और वही आज तक हमारे लिये परेशानी का कारण बना हुआ था और पाकिस्तान ने हमसे लड़ाई लड़ी लेकिन पार नहीं पा सका, इसलिए उसने हमारे यहां आंतकवादियों का निर्यात करना शुरू कर दिया था।

उन्होंने कहा कि भाजपा तीन विचारधाराओं पर विशेष काम करती है, जिनमें राष्ट्रवाद, गुड गर्वेरनेंस और अन्तोदय इन तीनों से संगठन को मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद हमारी आत्मा है और गुड गर्वेरनेंस हमारा मिशन है एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को नीचे तक लागू करना हमारा भाजपा का मुख्य उदेश्य है और रहेगा।

केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राज्यसभा में एन.डी.ए. के पास बहुमत नहीं था, लेकिन हमारा विरोध करने वाले लोगों ने भी राज्यसभा में इस बिल का समर्थन किया।

गडकरी ने कहा कि हम किसी भी वर्ग, धर्म के खिलाफ नहीं है। हमारी पार्टी हिन्दुस्तान को दुनिया की एक नम्बर की ताकत बनाना चाहती है और यहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी ने कांग्रेस की 70 साल पुरानी गलती को 48 घण्टे में सही किया है।


उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 व 35ए हटने के बाद अब जम्मू कश्मीर से गरीबी पूरी तरह से दूर होगी और जम्मू कश्मीर के कर्मचारियों को भी केन्द्र सरकार के कर्मचारियों की तरह वेतन मिल सकेगा। जम्मू कश्मीर में अब नये विकास के युग की शुरूआत हो चुकी है और इसी के चलते अब जनता का पैसा जनता को ही मिलेगा। तो वहीं जम्मू कश्मीर में उद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं बड़ी-बड़ी कम्पनीयां विकसित होगी, तो वहां के लोगों को रोजगार मिलेगा और शिक्षण संस्थान, मेडिकल काॅलेज, आई.आई.टी. काॅलेज खुलेगें।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गोष्ठी को सम्बोधित करतेे हुये कहा कि लोकतंत्र भारत की खुबी है। इसे मजबूत करने का काम जनसंघ के समय से चला आ रहा है, जिसे भाजपा ओर मजबूती देने का काम कर रहीं है। उन्होंने कहा कि जो काम कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर पाई, उसे 48 घण्टे में भाजपा ने करके दिखाया है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार गलती से आई है और गलतियां भी करती जा रहीं है। जिसका परिणाम 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा और दोनों ही सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी, तो वहीं आगामी समय में होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहरायेगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jammu Kashmir has become a victim of wrong policies of Congress
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jammu kashmir, policies of congress, union transport minister nitin gadkari, rajasthan bjp, jaipur bjp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved