जयपुर। जालोर में जिला स्तरीय वन महोत्सव के तहत लव-कुश वाटिका, कालाघाटा जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई तथा राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग द्वारा लगभग 1100 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम में जालोर जिले के प्रभारी मंत्री के.के.विश्नोई ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन के अनुसार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत वृहद् स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि काला घाटा स्थित लव-कुश वाटिका को पर्यटल स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस पर ‘‘हर घर तिरंगा अभियान’’ के तहत सभी को अपने घरों में तिरंगा झण्डा लगाने की बात भी कही।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि लव-कुश वाटिका के विकास के लिए आमजन से सुझाव लेकर उनके अनुरूप विकसित किये जाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जागनाथ महादेव मंदिर पहाड़ी क्षेत्र में एक और वाटिका का विकास किया जायेगा तथा जालोर दुर्ग पहाड़ी पर भी सघन पौधारोपण करने सहित विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
इस अवसर पर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, प्रभारी सचिव विश्वमोहन शर्मा, जिला कलक्टर पूजा पार्थ, जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अहसान अहमद, स्कूल के विद्यार्थी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope