• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

16 अप्रेल की शाम को मशहूर मीत ब्रदर्स के म्यूजिकल कंसर्ट में थिरकेंगे जयपुराइट्स

Jaipurites will dance to the musical concert of famous Meet Brothers on the evening of 16th April - Jaipur News in Hindi

जयपुर। आगामी 16 अप्रेल की शाम 'एनआरआई क्लब-21' के आवेदकों के लिए सुरमई होने वाली है। इस दिन शाम को 7 बजे बॉलीवुड के मशहूर मीत ब्रदर्स की जोड़ी और सिंगर खुशबू ग्रेवाल जयपुर के प्रतापनगर स्थित एनआरआई कॉलोनी में म्यूजिकल कंसर्ट में दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे।


आवासन आयुक्त और 'एनआरआई क्लब-21' के अध्यक्ष पवन अरोड़ा ने बताया कि इस म्यूजिकल कंसर्ट का लुत्फ क्लब की सदस्यता के लिए आवेदन कर चुके और आवेदन करने वाले आवेदक ही उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि आवेदक क्लब परिसर से 12 से 15 अप्रेल तक प्रातः 10 बजे से सायं 7 बजे के बीच नि:शुल्क पास प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्लब के आवेदकों के लिए कंसर्ट के साथ गाला डिनर की व्यवस्था भी की गई है।

अरोड़ा ने बताया कि कंसर्ट की थीम टाइ योर लेसेस, टू टैप योर स्टेप्स ऑन डांस फ्लोर रखी गई है। उन्होंने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ, बार, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर ही यहां साजसज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं विकसित कर क्लब-21 को विकसित किया जाएगा।

क्लब के अध्यक्ष अरोड़ा ने बताया कि जयपुर की प्रतिष्ठित एनआरआई कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय और अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एनआरआई क्लब-21 के प्रति लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। उन्होंने बताया कि मंडल को अब तक मेंबरशिप के पेटे 25 करोड़ से ज्यादा रुपए प्राप्त भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति एसोसिएट मेंबर के लिए 4 लाख और कॉरपोरेट मेंबर के लिए 6 लाख रुपए देकर 15 अप्रेल तक मेंबरशिप के लिए आवेदन कर सकता है।

अरोड़ा ने कहा कि नई दरों पर मेंबरशिप तथा क्लब से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए www.nriclub21.com वेबसाइट को विजिट किया जा सकता है। साथ ही मौके पर हेल्पडेस्क की भी सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पूर्ववत डिस्काउंट सुविधा रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipurites will dance to the musical concert of famous Meet Brothers on the evening of 16th April
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, nri club-21, bollywood, meet brothers, singer, khushbu grewal, housing commissioner, pawan arora, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved