• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केयर ग्लोबल हेल्थ फेस्टिवल को लेकर जयपुराइट्स में दिखा क्रेज

Jaipurites showed craze for Care Global Health Festival - Jaipur News in Hindi

-अगले साल अहमदाबाद में मिलने के वादे के साथ केयर जीएचडेब्यूएफ का समापन


जयपुर।
केयर जीएचडेब्यूएफ के दूसरे दिन की शुरुआत बिरला सभागार के हॉल में द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मंच का संचालन कर रहीं एंकर प्रीति सक्सेना ने उपस्थित लोगों को अभिवादन किया। इस मौके पर जेएचएफ के सीईओ हिम्मत सिंह और भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से अब ये कारवां हर साल लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए इसी तरह के पूरे देश में आयोजित होता रहेगा। जीएचडेब्यूएफ में रविवार को कुल 5 सेशन हुए जिसमें द लॉ ऑफ केयर: चिकित्सा कानूनीताएं हार्ट मैटर्स: एक स्वस्थ हृदय के लिए आधुनिक दृष्टिकोण गिफ्ट ऑफ लाइफ: अंगदान का महत्व: में राजीव अरोड़ा (पूर्व चेयरमैन - राज स्मॉल इंडस्ट्रीज), डॉ. अंकुर अतल गुप्ता, सुनील दत्त गोयल और रोहन इंदुलकर (नेशनल बिजनेस हेड ईवन हेल्थकेयर); ए क्लियर विजन: सभी उम्र के लिए आंखों का स्वास्थ्य हीलिंग रूट्स: वैकल्पिक चिकित्सा का मूल्य और प्रभाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी और लोगों से चर्चा की।

*एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड केयर जीएचडेब्यूएफ के नाम

केयर जीएचडेब्यूएफ ने एक बार फिर इतिहास रचा 1500 वरिष्ठ नागरिको को एक छत के नीचे एक साथ लेकर।

इनकी मौजूदगी ने लगाए जेएचएफ का चार-चांद

जीएचडेब्यूएफ के दूसरे दिन रविवार को योग गुरु, ढाकाराम; कांग्रेस नेता, आर आर तिवारी; फोर्ट के कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ अरुण अग्रवाल; डिस्ट्रिक्ट जज, कंस्यूमर कोर्ट, देवेंद्र मोहन माथुर ने आज शिरकत की। गौरतलब है कि कार्यक्रम का फॉर्मल इनॉगरेशन, मेयर जयपुर हेरिटेज, कुसुम यादव; पूर्व चेयरमैन, राजस्थान लघु उद्योग निगम, राजीव अरोड़ा और विधायक, बयाना, ऋतू बनावत द्वारा दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में विधायक सिविल लाइन्स, गोपाल शर्मा; विधायक किशनपोल, आमीन कागज़ी और केयर हेल्थ इन्शुरन्स से संजीव मेघानी अरिंदम सिन्हा एव मणिपाल सिग्ना के अरुण कौशिक उपस्थित थे।

30,000 लोग हुए रजिस्टर्ड तो करीब 15,000 लोगों ने करवाई जांचें और दो दिन में 100 यूनिट ब्लड एकत्रित

दो दिवसीय केयर जीएचडेब्यूएफ में कुल 30,000 लोगों ने पंजीकरण करवाया। आयोजन में पहुंचे लगभग लोगों ने केयर जीएचडेब्यूएफ का लाभ उठाते हुए यहां मौजूद विशेषज्ञों ने लोगों को उनकी बीमारियों से संबंधित परामर्श दिए साथ ही जीएचडेब्यूएफ में पार्टिसिपेट कर रहीं लैब्स में लिपिड प्रोफाइल, सीबीसी, टीएसएच, ईसीजी, ईएसआर, यूरिया, एसजीओटी, एसजीपीटी आदि जांचें कराईं। जीएचडेब्यूएफ में मौजूद ब्लड बैंक को लेकर भी फेस्टिवल में काफी उत्साह देखने को मिला जिसमें 100 यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित किया गया। इमरजेंसी किसी के भी साथ हो सकती है, ऐसे में आगे आकर हमें लोगों के जीवन को बचाने में मदद करनी चाहिए।

क्लोजिंग सैरेमनी में अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और राजस्थान से बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक, रवींद्र उपाध्याय ने की शिरकत

जीएचडेब्यूएफ के दूसरे दिन बिरला सभागार में शाम को क्लोजिंग सैरेमनी का आयोजन हुआ जिसमें इस इवेंट में बॉलीवुड का तड़का लगाने के लिए अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और राजस्थान से बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक रवींद्र उपाध्याय जैसे मशहूर कलाकार भी शामिल हुए। रवींद्र उपाध्याय और उनके बैंड ने गाला नाइट में परफॉर्म से सेरेमनी में आये सभी प्रतिभागियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा डॉक्टरों और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipurites showed craze for Care Global Health Festival
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, the second day of care ghdebf, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved