जयपुर। जयपुर के वीकेआई थाना इलाके में बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई। यह घटना वीकेआई रोड नम्बर 17 की है, जहां बेसमेंट में 12 से 15 फीट तक पानी भर गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पानी भरने की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम को साढ़े 4 बजे मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत पानी निकालने का काम शुरू कर दिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 5 बजे से जारी है और जनरेटर का उपयोग करके पानी बाहर निकाला जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिस घर में पानी भरा है, वहां पर 2 बच्चियां, 1 बच्चा और उनके पिता रहते हैं। पानी भरने के बाद से वे दिखाई नहीं दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके मरने की पुष्टि की है।
सिविल डिफेंस, दमकल और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची हैं और पानी निकालने का काम तेजी से चल रहा है। सिविल डिफेंस की टीम ने बताया कि कॉलोनी का पानी अचानक इस बेसमेंट में चला गया है, जिससे यह हादसा हुआ।
पानी निकालने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी कि क्या वास्तव में तीन लोगों की मृत्यु हुई है या नहीं।
जयपुर में इस भयानक बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है और प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य किया जाए और लोगों को राहत पहुंचाई जाए।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब हैं : सीएम योगी आदित्यनाथ
इसरो ने लॉन्च किया यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी का प्रोबा-3
Daily Horoscope