जयपुर। राजधानी जयपुर में चार अलग- अलग हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। जिन्हे अस्तपाल में भर्ती करवाया गया हैँ, पहला हादसा मुहाना थाना इलाके में हुआ। जहां तेज रफ्तार कार ने ठेला लेकर जा रहे युवक को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर हिट एण्ड रन मामले में कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के अनुसार मुहाना मंडी निवासी 22 वर्षीय दानवीर सब्जी का ठेला लगाता है। वह ठेला लेकर सोमवार दोपहर में इस्कॉन रोड पर जा रहा था। इसी दौरान किसी कार ने उसके ठेले को टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गयाए जहां पर सोमवार देर रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं दूसरे हादसे में आगरा रोड पर दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक अपनी बाइक लेकर भाग निकला। मामले की जांच बस्सी थाना पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार बैनाड़ा मोड़ के पास दो बाइकों में भिड़ंत हो गई। हादसे में मानगढ खोखावाला निवासी 77 वर्षीय नानकराम घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस घटना स्थल के पास स्थित पेट्रोल पम्प पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से फरार बाइक सवार की तलाश कर रही है।
तीसरी घटना में 200 फीट बाइपास चौराहे पर सोमवार देर रात दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे के बाद एक ट्रक में भरा परचून का सामान रोड पर बिखर गया। हादसे के बाद बाइपास पर जाम लग गया। हादसा रात करीब दो बजे हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंच कर श्याम नगर थाना पुलिस ने घायल ट्रक चालकों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर थाने पर खड़ा करवा दिया।
चौथी घटना में हीरापुरा पावर हाउस के पास ट्रक ने टै पो को टक्कर मार दी। इससे टैम्पो चालक घायल हो गया। घायल टैम्पो चालक का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसा मंगलवार सुबह करीब छह बजे हुआ था। पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया है। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
यूपी से हरिद्वार जाना और आसान, निशंक ने 54 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं का किया उद्घाटन
भाजपा ईसाई, मुस्लिम धर्म में धर्मान्तरित दलितों के आरक्षण के पक्ष में नहीं : सुशील मोदी
देश में 2050 तक होगी 40 करोड़ टन खाद्यान्न की जरूरत : तोमर
Daily Horoscope