जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को जयपुर में नगर निगम हैरिटेज के एक सफाई कर्मचारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, जयपुर इकाई द्वारा की गई इस कार्रवाई के दौरान आरोपी फौजेन्द्र सिंह गुर्जर को परिवादी से रिश्वत लेते पकड़ा गया।
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट को परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके वाहन को ईदगाह के पास खड़ा करने और बिना रुकावट के कार्य करने देने के एवज में फौजेन्द्र सिंह गुर्जर, सफाई कर्मचारी-मीट चालान, नगर निगम हैरिटेज, जयपुर ने 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसीबी जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप सारस्वत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। पुलिस निरीक्षक रधुवीर शरण, सज्जन कुमार और उनकी टीम ने ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी फौजेन्द्र सिंह गुर्जर को परिवादी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।
यह घटना नगर निगम हैरिटेज जयपुर में भ्रष्टाचार की एक गंभीर समस्या की ओर संकेत करती है। एसीबी की त्वरित कार्यवाही से यह स्पष्ट होता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
केंद्रीय कैबिनेट ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' से जुड़े विधेयक को दी मंजूरी, शीतकालीन सत्र में हो सकता है पेश
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में युद्धविराम के लिए प्रस्ताव पारित, भारत ने किया समर्थन
Daily Horoscope