जयपुर। शहर की गलियों में एक हाई-वोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिला, जब एक पर्स लूटकर भागता हुआ बदमाश पुलिस की मुस्तैदी का शिकार बन गया। ये घटना जवाहर सर्किल इलाके में घटी, जहां पुलिस ने फिल्मी अंदाज में एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया।
महेश नगर निवासी कृति जैन अपनी बहन रिदम जैन के साथ मालवीय नगर स्थित गौरव टावर में खरीदारी कर रही थी। जैसे ही दोनों बहनें वेस्टसाइड शोरूम के सामने से गुजर रही थीं, एक बाइक सवार बदमाश कृति के हाथ से पर्स झपटकर फरार हो गया। कृति और रिदम की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोग सतर्क हो गए। पास ही ड्यूटी पर तैनात ASI अमर सिंह ने तुरंत स्थिति को भांप लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बदमाश ने पर्स लूटने के बाद अपनी बाइक को तेजी से भगाना शुरू कर दिया। ASI अमर सिंह ने जब उसे ओवरस्पीड में आता देखा तो तुरंत रास्ते में बैरिकेड लगा दिया। बदमाश की बाइक बैरिकेड से टकराकर फिसल गई, जिससे वह पत्थरों पर गिरकर घायल हो गया। लेकिन पकड़े जाने के डर से उसने बाइक वहीं छोड़ दी और लंगड़ाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। अमर सिंह ने तुरंत उसका पीछा किया और आखिरकार उसे पकड़ ही लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मुकेश कुमार बैरवा के रूप में हुई है, जो जगतपुरा स्थित मनोहरपुरा कच्ची बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया पर्स और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारीयों का मानना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।
DCP तेजस्वनी गौतम ने इस गिरफ्तारी को पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा बताते हुए कहा कि जयपुर पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर पल तत्पर है।
बिना कुछ गिरवी रखे किसानों को मिलेगा 2 लाख रुपये तक का लोन, RBI ने दी राहत
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
बिहार : बीपीएससी कार्यालय के बाहर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Daily Horoscope