जयपुर। जयपुर उत्तर जिले की डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने थाना ब्रहमपुरी के दो फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। ये दोनों अभियुक्त, गिर्राज शर्मा (45) और उनकी पत्नी अनीता शर्मा (42), पिछले छह साल से धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे थे।
पुलिस उपायुक्त जयपुर-उत्तर राशि डोगरा डूडी (आईपीएस) ने बताया कि इन दोनों अपराधियों पर थाना ब्रहमपुरी में वर्ष 2018 में मामला दर्ज किया गया था। मामला प्रकरण संख्या 515/2018 के तहत धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात), और 120बी (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत दर्ज किया गया था। अभियुक्तों के फरार होने के कारण पुलिस ने दोनों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीएसटी टीम जयपुर-उत्तर ने विशेष रणनीति के तहत इन अपराधियों को आज गिरफ्तार किया और उन्हें थानाधिकारी ब्रहमपुरी को सौंप दिया गया। इस कार्यवाही में डीएसटी प्रभारी श्री झाबरमल, कानि. मनोज कुमार (विशेष भूमिका में), और कानि. ओमवीर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गिर्राज शर्मा और अनीता शर्मा आमेर रोड पर गोविंद नगर विस्तार के रहने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ सालों से मुरलीपुरा के शिवनगर-1 में रॉयल रेजिडेंसी में छिपे हुए थे। इतने लंबे समय से फरार रहने के बावजूद, डीएसटी टीम की सतर्कता और निरंतर प्रयास से आखिरकार दोनों अभियुक्तों को गिरफ्त में लिया जा सका।
धारा 420 और 406 जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज होने के बाद ये दोनों आरोपित लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे। मामले में इनकी संलिप्तता को देखते हुए पुलिस ने इन पर इनाम भी घोषित किया था, ताकि किसी भी सूचना के आधार पर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।
अब दोनों अभियुक्तों से मामले की गहराई से पूछताछ की जाएगी ताकि उनके द्वारा की गई धोखाधड़ी और अन्य मामलों में और जानकारी प्राप्त की जा सके। जयपुर पुलिस की इस कामयाबी ने अपराधियों में एक कड़ा संदेश भेजा है कि कानून से बच पाना आसान नहीं है।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope