• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जयपुर परकोटा क्षेत्र को बनाएंगे जीवंत और खूबसूरत : मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र को रोशन कर वहां नाइट ट्यूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रोजेक्ट की बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में समीक्षा की। राजे ने कहा कि परकोटा क्षेत्र की इमारतों के बाहरी हिस्से को विशेष साज-सज्जा के साथ इस प्रकार रोशन किया जाए कि यहां की खूबसूरती और निखर कर सामने आए। साथ ही, शाम को बाजार बंद होने के बाद भी पुराना शहर जीवंत नजर आए और पर्यटक रात के समय पैदल घूमकर यहां के सौंदर्य का आनंद ले सकें।

राजे ने नगर निगम जयपुर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परकोटा क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए यहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आवारा पशु यहां घूमते दिखाई नहीं दें। बैठक में बताया गया कि इस योजना के पहले चरण में इस वर्ष दीवाली से पहले यानी अक्टूबर तक चौड़ा रास्ता एवं हवामहल को रोशन किया जाएगा। अगले चरण में छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार और जौहरी बाजार के हेरिटेज को विशेष रोशनी से उभारा जाएगा। यह काम 15 अगस्त, 2018 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान सामने आया कि विभाग के आकर्षक मीडिया कैम्पेन के कारण प्रदेश में देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में करीब 17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। बैठक में बताया गया कि झालावाड़, धौलपुर, सवाईमाधोपुर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) का निर्माण, उदयपुर में एसआईएचएम का अपग्रेडेशन एवं बारां में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट का निर्माण जून, 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में जयपुर में हाथीगांव, स्वदेश दर्शन योजना के तहत सांभर प्रोजेक्ट, प्रसाद योजना के अंतर्गत पुष्कर-अजमेर प्रोजेक्ट, कृष्णा सर्किट के अंतर्गत खाटूश्यामजी (सीकर), नाथद्वारा (राजसमंद), गोविंददेवजी एवं चरण मंदिर (जयपुर) के विकास कार्य, स्पिरिच्युअल सर्किट के अंतर्गत मचकुंड (धौलपुर), कामां (भरतपुर), विराट नगर में बीजक, जैन नसियां, अंबिका मंदिर, जयपुर में सामोद बालाजी, घाट के बालाजी, बंधे के बालाजी, चूरू में सालासर बालाजी, दौसा में मेहंदीपुर बालाजी, पांडुपोल (अलवर), भृर्तहरि (अलवर) एवं सांवलियाजी (चित्तौडग़ढ़) में विकास कार्यों की योजना एवं प्रगति की समीक्षा की गई।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur Parakota will make the area alive and beautiful: Chief Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister vasundhara raje, cm vasundhara raje, cm raje, review meeting of tourism and archeology departments, nagar nigam jaipur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved