• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जयपुर को अब बीसलपुर से मिलने लगा 360 एमएलडी पानी सेवा स्तर में हुई बढ़ोतरी

Jaipur now gets 360 MLD water service level increase from Bisalpur - Jaipur News in Hindi

जयपुर। जयपुर शहर में रविवार, एक सितम्बर से बीसलपुर बांध से पेयजल के लिए 360 एमएलडी पानी लिया जाने लगा है। इस प्रकार 30 एमएलडी पानी बढने से सेवा स्तर 170 एलपीसीडी हो गया है। मानसून से पूर्व जयपुर शहर को बीसलपुर से 330 एमएलडी पानी ही दिया जा रहा था।
यह जानकारी देते हुए जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि इसके अतिरिक्त 590 नलकूपों से स्वच्छ जलाशयों में 99.00 एमएलडी पानी एकत्रित किया जा रहा है व पेयजल वितरण के अंतिम छोर एवं कम दवाब के क्षेत्रों में लगभग 1950 नलकूपों (150 एमएम व 200 एमएम व्यास ) से 107.00 एमएलडी पानी भी अतिरिक्त वितरण किया जा रहा है। मानसून पूर्व 536 एमएलडी पेयजल वितरण किया जा रहा था जिससे सेवा स्तर 160 एलपीसीडी था। वर्तमान में 566 एमएलडी पेयजल वितरण किया जा रहा है।
अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता ने बताया कि रामनिवास बाग पम्पिंग स्टेशन से चारदीवारी क्षेत्र के लिये 12 एमएलडी पानी की बढोत्तरी की गई है। इससे चारदीवारी क्षेत्र में मोदी खाना विश्वेशवर जी, शरद, रामचन्द्र चौकड़ी, घाट चौकड़ी, गंगापोल, तोपखाना देश, हीदा की मोरी, तोपखाना हजूरी एवं बासबदनपुरा इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई के समय में 15 मिनट की बढोतरी हुई है। यहां अब एक घन्टे से सवा घन्टे तक पानी वितरित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुरलीपुरा, झोटवाडा, जवाहर नगर, सिविल लाईन, श्याम नगर, स्वेज फार्म, महेश नगर, मालवीय नगर, जगतपुरा, ब्रह्मपुरी, बरकत नगर, हिम्मत नगर, प्रताप नगर, सांगानेर इत्यादि क्षेत्रो में भी बीसलपुर से पेयजल की मात्रा में बढोत्तरी करने से वितरण के समय में 15 से 20 मिनट की बढोतरी हुई है। यहां भी अब एक घन्टे से सवा घन्टे तक पानी वितरित किया जा रहा है।

जयपुर ग्रामीण में 30 एमएलडी और टोंक में 9 एमएलडी की वृद्घि
जयपुर ग्रामीण में रविवार से बीसलपुर से पानी की मात्रा में 30 एमएलडी की वृद्घि की गई है। दूदू, फागी, बस्सी, चाकसू, फुलेरा एवं साम्भर आदि के लिए अब तक 60 एमएलडी पानी लिया जा रहा था, जो अब बढक़र 90 एमएलडी हो गया है। इसी प्रकार टोंक में अब 18 एमएलडी के स्थान पर 27 एमएलडी पानी बीसलपुर से लिया जा रहा है।

अजमेर शहर के 90 प्रतिशत क्षेत्रों में अब 48 घंटे में आपूर्ति
अजमेर शहर के 90 प्रतिशत क्षेत्र में अब 48 घंटे के अंतराल पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था आरम्भ कर दी गई है। अजमेर में सिस्टम को स्टेबलाईज करते हुए पानी की सप्लाई में धीरेधीरे बढ़ोतरी की गई है। अजमेर जिले के लिए रविवार को बीसलपुर से 20 एमएलडी की सप्लाई बढ़ाकर कुल 272 एमएलडी कर दी गई है। अजमेर शहर की सप्लाई बढ़ाकर 110 एमएलडी के स्थान पर 120 एमएलडी कर दी गई है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaipur now gets 360 MLD water service level increase from Bisalpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur, 360 mld water, service level increase, bisalpur, water, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved