जयपुर। अगर आपके घुटनों में परेशानी है और डॉक्टर नी-रिप्लेसमेंट (घुटना प्रत्यारोपण) की सलाह देते हैं तो जरूरी नहीं है कि आप ऑपरेशन करवाएं। क्योंकि अब ऐसी तकनीक भी आ चुकी हैं, जिनसे मरीज को बिना ऑपरेशन के ही घुटनों की समस्या से छुटकारा मिल सकता है। जी हां, ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुद्वारा मोड़ गोविंद मार्ग पर जयपुर पेन रिलीफ सेंटर अस्पताल में इस तकनीक से मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इससे मरीजों को बिना ऑपरेशन कराए फायदा मिल रहा है। इसके अलावा स्लिप डिस्क या नस के दबाव की समस्या को भी यहां लेजर या दूरबीन तकनीक की मदद से कुछ मिनटों में ही दूर किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुद्वारा मोड़ गोविंद मार्ग पर जयपुर पेन रिलीफ सेंटर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों का कहना है कि मरीजों को घटना प्रत्यारोपण से बचना चाहिए। यहां आर्थोबायोलॉजिकल तकनीक से लेजर द्वारा घुटनों के मरीजों का ऑपरेशन किया जा रहा है। इसमें न दर्द का झंझट है और न ही किसी प्रकार की तकलीफ।
स्लिप डिस्क व कमर दर्द से मिल रही है निजात
यह अस्पताल अपनी अति आधुनिक तकनीक और विश्वस्तरीय मशीनों से वर्षों से स्लिप डिस्क व कमर दर्द के मरीजों का इलाज करता आ रहा है। यहां एसएमएस अस्पताल जयपुर के जाने-माने चिकित्सकों की प्रशिक्षित व अनुभवी टीम वर्षों से सेवाएं दे रही है। स्पाइनल प्रॉब्लम जिसमें स्लिप डिस्क व पुराने कमर दर्द का इलाज किया जा रहा है।
यहां लेटेस्ट पिन हॉल (मिनीमल इनेवेसिव तकनीक) से केवल कुछ ही घंटों में आप अपने सालों पुराने स्लिप डिस्क व कमर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। इस तकनीक में कोई न कोई चीरफाड़ है और न ही कोई टांका। यहां दूरबीन से ऑपरेशन कर न केवल कुछ ही घंटों में इस गंभीर समस्या से निजात दिलाया जाता है। यहां कार्यरत स्पाइनल पेन स्पेशलिस्ट डॉ. संजय शर्मा पूर्व में एसएमएस अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं न्यूरो सर्जन डॉ. ललित भारद्वाज यहां वर्षों से लोगों को इन दोनों बीमारियों से निजात दिलाने में अहम रोल निभा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए 09414017578, 09414016781 और 07568939778 पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope