जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि जबसे राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, तबसे सरकारी नौकरियां तमाशा बनकर रह गई हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बार-बार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, चयन प्रक्रिया निरस्त की जा रही है और अगर परीक्षाएं हो भी गई हैं तो उनके परिणाम रोके जा रहे हैं। इस प्रकार की संदेहास्पद स्थिति होने पर सरकारी नौकरियों के कई मामले न्यायालयों में भी जा रहे हैं, जिससे बेरोजगारों को नौकरी मिलने के अवसर अटक रहे हैं। ऐसे हालात में बेरोजगार युवा आक्रोशित हैं। भर्ती प्रक्रिया में सरकार की इस प्रकार की लापरवाही पहली बार देखने को मिल रही है।
गहलोत ने कहा कि जानकारी में आया है कि सरकारी स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने का काम ऐसी निजी कंपनियों को दिया जा रहा है, जो पहले से ही दूसरे प्रदेशों में ‘ब्लैक लिस्टेड’ थी और अब वे अपना नाम बदलकर प्रदेश में काम कर रही हैं। ये युवा बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात है। इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इशारे पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके हबीब खान गौरान पर बिना किसी पुख्ता आधार के आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया गया और इस्तीफे के लिए मजबूर किया गया। ऐसी तुनकमिजाजी और बदले की भावना से काम करने पर प्रदेश का माहौल बिगड़ना स्वाभाविक है।
गहलोत ने कहा कि बेरोजगार युवकों द्वारा योग्यता के आधार पर रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर किए गए प्रदर्शन के दौरान उन पर लाठीचार्ज किया गया। हाल ही प्रधानमंत्री की झुंझुनूं रैली के समय एनआरएचएम के संविदाकर्मियों द्वारा किए गए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन को भी प्रतिशोध का आधार बनाया जा रहा है और पहले उन्हें गिरफ्तारी का भय दिखाया गया और अब उन्हें सेवा से हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के दौरान वसुंधरा राजे ने 15 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल का समय गुजरने के बाद भी बेरोजगारों के लिए नौकरियां एक दिवा-स्वप्न बन कर रह गई हैं। युवाओं के साथ इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है?
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
ममता बनर्जी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, बोली-'सामूहिक रूप से लिए जाएगा नेतृत्व का फैसला'
महाराष्ट्र : विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन 173 विधायकों ने ली शपथ
Daily Horoscope