• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भर्ती प्रक्रिया में सरकारी लापरवाही से युवा आक्रोशित : गहलोत

jaipur news : Young people are angry on the government negligence in recruitment process : ashok Gehlot - Jaipur News in Hindi

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि जबसे राज्य में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी है, तबसे सरकारी नौकरियां तमाशा बनकर रह गई हैं।


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बार-बार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, चयन प्रक्रिया निरस्त की जा रही है और अगर परीक्षाएं हो भी गई हैं तो उनके परिणाम रोके जा रहे हैं। इस प्रकार की संदेहास्पद स्थिति होने पर सरकारी नौकरियों के कई मामले न्यायालयों में भी जा रहे हैं, जिससे बेरोजगारों को नौकरी मिलने के अवसर अटक रहे हैं। ऐसे हालात में बेरोजगार युवा आक्रोशित हैं। भर्ती प्रक्रिया में सरकार की इस प्रकार की लापरवाही पहली बार देखने को मिल रही है।

गहलोत ने कहा कि जानकारी में आया है कि सरकारी स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने का काम ऐसी निजी कंपनियों को दिया जा रहा है, जो पहले से ही दूसरे प्रदेशों में ‘ब्लैक लिस्टेड’ थी और अब वे अपना नाम बदलकर प्रदेश में काम कर रही हैं। ये युवा बेरोजगारों के हितों पर कुठाराघात है। इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए एवं दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इशारे पर राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके हबीब खान गौरान पर बिना किसी पुख्ता आधार के आरोप लगाकर उन्हें बदनाम किया गया और इस्तीफे के लिए मजबूर किया गया। ऐसी तुनकमिजाजी और बदले की भावना से काम करने पर प्रदेश का माहौल बिगड़ना स्वाभाविक है।

गहलोत ने कहा कि बेरोजगार युवकों द्वारा योग्यता के आधार पर रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर किए गए प्रदर्शन के दौरान उन पर लाठीचार्ज किया गया। हाल ही प्रधानमंत्री की झुंझुनूं रैली के समय एनआरएचएम के संविदाकर्मियों द्वारा किए गए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन को भी प्रतिशोध का आधार बनाया जा रहा है और पहले उन्हें गिरफ्तारी का भय दिखाया गया और अब उन्हें सेवा से हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों के दौरान वसुंधरा राजे ने 15 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन साढ़े चार साल का समय गुजरने के बाद भी बेरोजगारों के लिए नौकरियां एक दिवा-स्वप्न बन कर रह गई हैं। युवाओं के साथ इससे बड़ा धोखा और क्या हो सकता है?

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-jaipur news : Young people are angry on the government negligence in recruitment process : ashok Gehlot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaipur news, rajasthan government negligence in recruitment process, rajasthan government, recruitment process in rajasthan, former chief minister ashok gehlot, ashok gehlot, cm raje, chief minister vasundhara raje, jaipur hindi news, jaipur latest news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved